Advertisment

UP SDM Attack Case: अलीगढ़ में अतिक्रमण हटाने पर बवाल, भीड़ ने SDM की गाड़ी पर फेंके पत्थर, भागकर बचाई जान

UP Aligarh SDM Stone Pelting Attack:अलीगढ़ में अतिक्रमण हटाने पर बवाल, भीड़ ने SDM की गाड़ी पर फेंके पत्थर, भागकर बचाई जान UP aligarh-sdm-stone-pelting-attack-case-sumit-singh-atrauli-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
UP SDM Attack Case: अलीगढ़ में अतिक्रमण हटाने पर बवाल, भीड़ ने SDM की गाड़ी पर फेंके पत्थर, भागकर बचाई जान

UP Aligarh SDM Attack Case : अलीगढ़ के अतरौली इलाके में बुधवार को बड़ा हंगामा हो गया। नगर निगम की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नाराज लोगों ने एसडीएम की गाड़ी पर पथराव कर दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि एसडीएम (SDM) को अपनी जान बचाने के लिए करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंचना पड़ा।

Advertisment

अवैध कब्जे को हटाने गए थे  

publive-image

दरअसल, महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के असदपुर कयामपुर गांव में नगर निगम की टीम 1730 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने पहुंची थी। टीम में एसडीएम कोल महिमा राजपूत, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह और पुलिस बल शामिल थे। कब्जा हटवाने के बाद टीम वहां से लौट गई।

लेकिन टीम के जाते ही स्थानीय लोग भड़क गए। तभी अतरौली के एसडीएम सुमित अपनी सरकारी गाड़ी से उसी रास्ते से गुजर रहे थे। लोगों को लगा कि यह वही टीम है जो अतिक्रमण हटाने आई थी। गुस्साई भीड़ ने गाड़ी पर अचानक पथराव शुरू कर दिया।

पथराव से गाड़ी के शीशे टूट गए और अफरातफरी मच गई। ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी आगे बढ़ाई, लेकिन भीड़ पीछा करती रही। हालात और बिगड़ते देख एसडीएम गाड़ी छोड़कर पैदल ही थाने की ओर भागे और लगभग एक किलोमीटर चलकर महुआ खेड़ा थाने पहुंचे।

Advertisment

पुलिस मौके पर पहुंची

publive-image

घटना की खबर मिलते ही पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसपी नीरज जादौन ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर हालात संभाले। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने कहा कि सरकारी जमीन से कब्जा हटाना पूरी तरह वैधानिक कार्रवाई थी। सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, एसडीएम सुमित ने बताया कि वे अस्पताल में अपॉइंटमेंट के लिए जा रहे थे, तभी भीड़ ने उनकी गाड़ी को नगर निगम की गाड़ी समझ लिया और हमला कर दिया।

Advertisment

एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि मामला गलतफहमी का था। लोग समझ नहीं पाए कि गाड़ी किसी और की है, इसलिए पथराव कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन जिन्होंने हमला किया है उनकी पहचान कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

फिलहाल इलाके में पुलिस तैनात है और लगातार गश्त की जा रही है ताकि माहौल फिर से शांत रहे। पुलिस ने कहा है कि निर्दोष लोगों को नहीं छेड़ा जाएगा, लेकिन जो लोग सरकारी काम में बाधा डाल रहे हैं, उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: UP New Private Universities: यूपी के इन जिलों में तीन नए निजी यूनिवर्सिटी को हरी झंडी, कैबिनेट ने लगाई मुहर, देखें लिस्ट

Advertisment
Aligarh SDM Stone Pelting Attack Case Sumit Singh Atrauli News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें