हाइलाइट्स
अलीगढ़ में ट्रेनी विमान क्रैश
हवाई पट्टी पर पहुंचते ही प्लेन ने अपना नियंत्रण खो दिया
Aligarh Plane Crash: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रविवार 5 मई को एक ट्रेनी विमान क्रेश हो गया है। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हैं। पायलट ने मौके से विमान से कूद कर अपनी जान बचा ली।
जानकारी के मुताबिक हादसा अलीगढ़ के धनीपुर हवाई पट्टी पर हुआ है। हवाई पट्टी पर पहुंचते ही प्लेन ने अपना नियंत्रण खो दिया और एयरपोर्ट की दीवार से जा टकराया। बताया जा रहा है कि एक ट्रेनी पायलट प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग ले रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। अब इस घटना के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
गौरतलब है कि जो पायलट प्लेन चला रहा था उसके नाम की पुष्टी परव जैन के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि वह घटना होने से पहले वह सोलो प्रशिक्षण ले रहा था। नागरिक उड्डयन विभाग के एसएस अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षु सोलो पायलट परव जैन सुरक्षित है। विमान में आग लगने की भी घटना नहीं हुई है सिर्फ विमान छतिग्रस्त हुआ है।
पहले भी हुआ है हादसा
अलीगढ़ में विमान हादसे पहले भी हो चुके हैं। 22 जनवरी, 2022 को प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें दो लोग सवार थे। विमान उड़ान भरने के बाद कोहरे की वजह से खेतों में जा गिरा था। यह विमान पायनियर कंपनी का था। इस तरह के हादसे अलीगढ़ में विमानन सुरक्षा पर सवाल उठाते हैं। नेपाल में भी जनवरी 2023 में एक बड़ा विमान हादसा हुआ था, जिसमें 68 लोगों की मौत हो गई थी।
UP IAS Transfer : UP में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस,6 IAS अफसरों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ पड़ी है। इस बार फिर 6 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश शासन ने कई वरिष्ठ अधिकारियों की नई नियुक्तियों की अधिसूचना जारी की है। पढ़ने के लिए क्लिक करें