Advertisment

Aligarh News: अलीगढ़ सास-दामाद मामले के बाद अब एक और लव स्टोरी, दो बच्चों संग भतीजा भगा ले गया सगी चाची

Aligarh Nephew Eloped with Aunt: उत्तर प्रदेश में भागने-भगाने का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। एस बार अलीगढ़ में सास-दामाद के बाद अब भतीजा अपनी ही सगी चाची को भगा ले गया जिसके खुद तीन बच्चे हैं।

author-image
Shaurya Verma
UP Aligarh Nephew eloped with aunt along with two kids news zxc

हाइलाइट्स

  • अलीगढ़ में भतीजा सगी चाची को भगा ले गया
  • चाची दो बच्चों को लेकर हुई फरार, पति ने दी तहरीर
  • पुलिस ने जांच शुरू की, परिवार की सुरक्षा पर चिंता
Advertisment

Aligarh Nephew Eloped with Aunt: उत्तर प्रदेश से लगातार रिश्तों को शर्मसार करने वाले मामले सामने आ रहें हैं। इस बार मामला अलीगढ़ जिले का है। जहां पहले सास का दामाद के साथ भागने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब भतीजे और चाची के प्रेम-प्रसंग का ताजा मामला सामने आया है। भतीजा अपनी ही सगी चाची को भगा ले गया है। जबकि चाची तीन बच्चों की मां है और भागते समय वह अपने साथ अपने दो बच्चों को भी साथ ले गई। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।

जिसे बच्चे की तरह पाला उसी के साथ फरार चाची

इस मामले में पीड़ित पति ने हरदुआगंज थाने में लिखित में तहरीर देकर पुलिस से न्याय की मांग की है। पीड़ित पति ने आरोप लगाया जिस भतीजे को उसने बचपन से अपने बच्चे की तरह पाला है। वह ही अब उसकी जान का दुश्मन बन गया है। पति का कहना है कि उसके इकलौते बेटे की जान को खतरा है क्योंकि उसकी पत्नी बेटे को साथ ले गई है।

जिस थाली में खाया उसी में छेद

पीड़ित पति जयराम ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी और उसके तीन बच्चे भी हैं। जयराम ने बताया कि घर में रहते-रहते उसकी पत्नी और भतीजे के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था। जिसकी जानकारी मिलने पर जयराम ने भतीजे का अपने भतीजे का घर पर आना-जाना बंद करा दिया था। जिसे लेकर भतीजे ने जयराम को धमकी देते हुए कहा थी कि वह उसकी पत्नी को भगा ले जाएगा और वमश भी खत्म कर देगा।

Advertisment

पुलिस मामले की जांच में जुटी

हरदुआगंज थाना प्रभारी ने कहना है कि पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। जिसमें पीड़ित ने परिवार की जान को खतरा बताया है। पुलिस मामने की जांच में जुटी है और जल्द महिला और उसके बच्चों को सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया है।

Kannauj News: कानपुर DM-CMO विवाद पर अखिलेश का तंज, बोले- ट्रांसफर-पोस्टिंग के बहाने वसूली, योग दिवस पर कही ये बात 

SP President attack UP CM Yogi Government said conducting yoda in ac zxc

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने बुधवार 21 जून को कन्नौज दौरे के दौरान बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर वसूली हो रही है। अफसरों और मंत्रियों के बीच आपसी खींचतान है, और डिप्टी सीएम तक भिड़ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
UP News up latest news aligarh news aligarh Latest news Aligarh Nephew eloped with aunt Bhatije ke sath chachi farar bhatije sang chahi bhaagi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें