Advertisment

Aligarh News: अलीगढ़ में पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर जलाया, फिर समधन संग हुआ फरार, पुलिस जांच में जुटी

Aligarh Husband Mother-in-Law Love affair: अलीगढ़ में अवैध संबंधों के विवाद में एक व्यक्ति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना के बाद आरोपी समधन संग फरार हो गया।

author-image
Shaurya Verma
UP Aligarh Husband sets wife ablaze alleged affair with mother-in-law zxc

हाइलाइट्स

  • अलीगढ़ में महिला को जिंदा जलाने का सनसनीखेज़ केस
  • पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, फरार
  • अवैध संबंधों के शक में सास पर भी जलाने का आरोप
Advertisment

Aligarh Husband Mother-in-Law Love affair: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक बेहद सनसनीखेज़ मामला सामने आया है, जिसने इंसानी रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करने पर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी समधन को साथ लेकर फरार हो गया। इस मामले में समधन पर भी महिला को जलाने का आरोप है।

घटना गांधी पार्क थाना क्षेत्र के धनीपुर गांव की है, जहां 35 वर्षीय महिला यशोदा देवी को देर रात 3:30 बजे के आसपास गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में मलखान सिंह जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे आगरा के एक हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

इलाके में फैली सनसनी

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मोहल्लेवालों के अनुसार, महिला के चीखने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पीड़िता की बेटी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने आरोप लगाया कि उसके पिता का उसकी सास के साथ अवैध संबंध था। जब उसकी मां ने इसका विरोध किया, तो उसके पिता और सास ने मिलकर मां को आग के हवाले कर दिया।

Advertisment

पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश

बेटी का कहना है कि वह अपनी ससुराल से आई है और घटना के समय मौके पर नहीं थी, लेकिन उसे शक है कि उसकी सास ने ही पेट्रोल डालकर उसकी मां को जलाया।

महिला 80% तक झुलसी

इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अस्पताल के डॉक्टर फारूक अंसारी ने बताया कि महिला 80% तक झुलस चुकी है और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिस अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

Mathura House Collapsed: मथुरा में बड़ा हादसा, टीला खिसकने से पांच मकान ढहे, कई लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

UP Mathura five house collapsed lanslide news zxc

मथुरा के गोविंद नगर क्षेत्र में रविवार 15 जून को एक बड़ा हादसा हो गया। जब शाहगंज दरवाजा इलाके में स्थित एक प्राचीन टीला अचानक खिसक गया। इस हादसे में सिद्ध बाबा मंदिर के पास स्थित पांच मकान क्षणभर में मलबे में तब्दील हो गए।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News UP Crime News aligarh news uttar pradesh aligarh husband sets wife ablaze in aligarh Aligarh husband Mother Love affair
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें