/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Aligarh-GRP-busted-jewellery-stealing-gang-5-arrested-updates.webp)
हाइलाइट्स
- अलीगढ़ जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले 5 चोर गिरफ्तार किए।
- ₹10.10 लाख के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए।
- यात्रियों को सतर्क रहने और गहनों की सुरक्षा की अपील।
Aligarh News: रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अलीगढ़ जीआरपी ने ट्रेनों में जेवरात चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई के तहत की गई, जिसमें करीब ₹10.10 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।
ट्रेनों में करते थे वारदातें
जीआरपी सीओ उदय प्रताप के अनुसार, पकड़े गए पांचों आरोपी—पंकज, गौरी, नवाब, भगवती और यादराम—सभी अलीगढ़ के निवासी हैं। सभी एक संगठित गिरोह के तौर पर काम करते थे। यह लोग ट्रेनों में चढ़कर यात्रियों से बातचीत कर उनका ध्यान भटकाते थे। इसी दौरान उनके बैग व पहने हुए गहनों पर हाथ साफ कर देते थे।
जीआरपी को लगातार मिल रही थीं चोरी की शिकायतें
पिछले कुछ समय से अलीगढ़ जीआरपी को ट्रेनों में हो रही जेवरात चोरी की घटनाओं की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। अलीगढ़ जीआरपी थाने में इस गिरोह के खिलाफ पहले से ही पांच मुकदमे दर्ज हैं। इन शिकायतों के बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीम अलर्ट हो गई थी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया।
₹10.10 लाख के जेवरात बरामद
गिरफ्तार आरोपियों के पास से सोने की दो अंगूठी, दो चूड़ियां, एक टॉप, एक लॉकेट, एक जोड़ी बाली, एक जोड़ी झुमकी, एक ब्रेसलेट सहित चांदी की तीन जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछुए, दो कड़े और एक चांदी की चेन बरामद की गई है। बरामद माल की कुल कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा की थी।
जीआरपी ने यात्रियों से की सतर्क रहने की अपील
जीआरपी ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें, अजनबियों से बातचीत में सावधानी बरतें और अपने सामान व गहनों का विशेष ध्यान रखें। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
UP News: राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, श्रीराम पर टिप्पणी मामले में कोर्ट 27 मई को सुनाएगी फैसला
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/qOlVqE1E-UP-News.webp)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर कानूनी संकट में घिरते नजर आ रहे हैं। उनके एक कथित ‘हेट स्पीच’ को लेकर वाराणसी की MP/MLA कोर्ट में दायर परिवाद पर आज सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें