Advertisment

UP News: रेलवे की वर्दी में ठगने वाला फर्जी TTE गिरफ्तार, QR कोड स्कैन कर करता था ठगी, नकदी, फर्जी आईडी और टिकट बरामद

Aligarh Fake TTE: अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से ठगी करने वाले युवक को आरपीएफ और जीआरपी ने गिरफ्तार किया। आरोपी क्यूआर कोड स्कैन कर कम पढ़े-लिखे यात्रियों से अवैध रूप से पैसे वसूलता था।

author-image
Bansal news
UP Aligarh fake TTE caught aligarh railway station zxc

हाइलाइट्स

  • अलीगढ़ स्टेशन पर फर्जी टीटीई गिरफ्तार
  • QR कोड स्कैन कर यात्रियों से वसूली करता था
  • मजदूर और कम पढ़े-लिखे यात्री थे निशाना
Advertisment

Aligarh Fake TTE: अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को ठगने वाले एक फर्जी टीटीई को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान देवेंद्र कुमार, निवासी रामघाट रोड, थाना विजय नगर, गाजियाबाद के रूप में हुई है। मूल रूप से वह नेहरू नगर दुर्गापुरी कॉलोनी, थाना सदर, जिला सहारनपुर का रहने वाला है।

संदिग्ध वर्दी में घूमता मिला

आरपीएफ पोस्ट कमांडर अमित कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति टीटीई की वर्दी में संदिग्ध स्थिति में दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उससे पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। गहन पूछताछ में उसने फर्जी टीटीई बनकर ठगी करने की बात स्वीकार की।

क्यूआर कोड स्कैन कर करता था वसूली

आरोपी ने खुलासा किया कि वह रेलवे की वर्दी पहनकर यात्रियों से टिकट चेक करने का नाटक करता था। टिकट में गड़बड़ी या प्रतीक्षा सूची में बर्थ देने के बहाने क्यूआर कोड स्कैन कर उनसे पैसे वसूलता था। खासकर वह मजदूर वर्ग और कम पढ़े-लिखे यात्रियों को अपना शिकार बनाता था।

Advertisment

पहले करता था वेंडिंग का काम

पूछताछ में यह भी सामने आया कि वह पहले सहारनपुर स्टेशन पर वेंडर का कार्य करता था। लेकिन बाद में उसने फर्जीवाड़ा शुरू कर दिया। उसके पास से किसी भी प्रकार का वैध रेलवे पहचान पत्र या ईएफटी (रेलवे की वैध रसीद) नहीं मिला है।

नकदी, टिकट और फर्जी ID बरामद

तलाशी के दौरान 3350 रुपये नकद, एक ब्लैंक चेक, एक फर्जी रेलवे आईडी कार्ड, कुछ कागजात और 13 रेलवे टिकट बरामद हुए हैं। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

BBAU Sexual Abuse: गोल्ड मेडलिस्ट रिसर्चर ने डीन प्रो. राजेश कुमार लगाया यौन शोषण का आरोप, ICC करेगी जांच

Advertisment

UP Lucknow BBAU research scholar files complaint sexual abuse use against professor zxc

लखनऊ स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) में यौन शोषण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एनवायरनमेंटल माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एक रिसर्च स्कॉलर ने अपने विभाग प्रमुख और डीन प्रो. राजेश कुमार पर गंभीर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News UP POLICE TTE aligarh news railway police fake tte Aligarh Fake TTE Scam Aligarh Fake TTE caught
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें