/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Aligarh-845-rural-urban-development-project-2817-crore-rupees-news-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- अलीगढ़ में 845 विकास परियोजनाएं होंगी लागू
- 2025-26 में 2817 करोड़ की कार्य योजना तैयार
- ग्रामीण-शहरी सड़कों के लिए 1290 किमी निर्माण
Aligarh Rural and Urban development Projects news:अलीगढ़ जिले में शनिवार 28 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 845 विकास परियोजनाओं को हरी झंडी मिली। इन परियोजनाओं पर 2817.829 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन परियोजनाओं से अलीगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी और साथ ही ग्रामीण-शहरी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा सकेगा।
जनप्रतिनिधियों ने दिए सुझाव
इस बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय जरूरतों और सड़कों की जमीनी स्थिति को समझते हुए सुझाव दिए। इन सुझावों के आधार पर सड़कों के चौड़ीकरण, नव निर्माण और सेतु निर्माण से जुड़ी अतिरिक्त कार्ययोजनाओं को मंजूरी दी गई।
807 परियोजनाओं को मिली हरी झंडी
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि जिले के विभिन्न विकासखंडों, तहसीलों, प्रमुख मार्गों, रिंग रोड, फ्लाईओवर, औद्योगिक पार्क और धर्मस्थलों तक पहुंच मार्ग को इस योजना में शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि 807 परियोजनाओं में 1290.442 किलोमीटर लंबाई के कार्य होंगे, जिनकी अनुमानित लागत 2748.691 करोड़ रुपये होगी।
150+ आबादी वाले गांवों को सड़क से जोड़ा जाएगा
डीएम के अनुसार इन प्रमुख योजनाओं में 150 से अधिक आबादी वाले गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने की तैयारी है। इसमें 542 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। साथ ही ग्रामीण संपर्क मार्गों के पुनर्निर्माण, नई सड़कों, फ्लाईओवर, पुलिया, विशेष मरम्मत और रोड सेफ्टी से जुड़े कार्य भी इस योजना में शामिल हैं।
38 नई योजनाएं होंगी शुरू
बैठक में बताया गया कि 38 नई कार्य योजनाएं जिले में लागू की जाएंगी, जिन पर कुल 69.138 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें 61.783 किलोमीटर सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, 26 ग्रामीण मार्गों का निर्माण होगा, जिनकी कुल लंबाई 46.950 किमी होगी। ग्रामीण मार्गों के मिसिंग लिंक को जोड़ने के लिए 0.750 किमी सड़क पर 71 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
बेहतर कनेक्टिविटी और रोजगार
डीएम संजीव रंजन ने कहा कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ना, शहरी क्षेत्रों के विकास को गति देना और सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Devki Nandan Controversy: जयचंद को लेकर दिए बयान से बढ़ी मुश्किलें, आगरा कोर्ट ने देवकी नंदन ठाकुर को भेजा नोटिस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Devki-Nandan-Controversial-Statement-against-jaychand-Agra-ACJM-court-sends-notice-defamation-zxc-1-750x472.webp)
प्रसिद्ध कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा की ACJM-10 कोर्ट ने उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि के एक मामले में नोटिस जारी करते हुए उन्हें 9 जुलाई 2025 को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें