Advertisment

ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में हाई अलर्ट: भारत-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, मॉकड्रिल और निगरानी तेज

UP On High Alert: भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है। नेपाल सीमा से सटे जिलों में कड़ी निगरानी और मॉकड्रिल के जरिए सतर्कता बढ़ा दी गई है।

author-image
Bansal news
UP Alert India Nepal Border operation sindoor terror camps Pakistan Lucknow Kanpur zxc

रिपोर्ट- आलोक राय 

हाइलाइट्स

  • एयर स्ट्राइक के बाद यूपी में हाई अलर्ट, नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी
  • डीजीपी ने दिए सुरक्षा कड़े निर्देश, मॉकड्रिल और चेकिंग के आदेश
  • लखीमपुर-पीलीभीत में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त पेट्रोलिंग जारी
Advertisment

UP On High Alert: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। विशेष रूप से नेपाल से सटी सीमाओं पर कड़ी निगरानी के आदेश दिए गए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने राज्य के सभी जिलों को चौकसी बढ़ाने और संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

डीजीपी ने दिए कड़े निर्देश

डीजीपी कार्यालय से जारी निर्देशों में कहा गया है कि

महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा चाक-चौबंद रखी जाए

भौतिक सुरक्षा और निगरानी प्रणाली को सुदृढ़ किया जाए

सुरक्षा के लिए मॉकड्रिल, पुलिस परिसरों का ऑडिट, और

साइबर सुरक्षा, वेबसाइट व सर्वर की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए

रेलवे पुल, ट्रैक, हवाई अड्डे और बस अड्डों पर सघन चेकिंग की जाए

सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जाए

सेना, वायुसेना और खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर काम किया जाए

नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी

लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। लखीमपुर खीरी में एसएसबी और पुलिस टीमों ने संयुक्त पेट्रोलिंग की। जंगल और नो-मैंस लैंड में भी निगरानी बढ़ाई गई है ताकि सीमा पार से किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके। गौरीफंटा बॉर्डर पर आने-जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है, जिसमें डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है।

मॉकड्रिल से आपात स्थिति का अभ्यास

लखीमपुर खीरी में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा के निर्देशन में पुलिस लाइन में मॉकड्रिल की गई। इस दौरान इमरजेंसी सायरन बजते ही फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और पुलिस बल मौके पर कुछ ही सेकंड में पहुंच गया। इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी को परखना था।

Advertisment

पीलीभीत में भी अलर्ट

पीलीभीत जिले में भी सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया। कस्बों, गांवों और शहरों में रूट मार्च के अलावा बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग की जा रही है। एसएसबी को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश मिले हैं।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अचानक बुलाई गई Emergency मीटिंग: CM योगी समेत ये लोग होंगे शामिल, जाने क्या हैं वजह…

Amit Shah CM Meeting Operation Sindoor Pahalgam Attack zxc

पाकिस्तान और नेपाल से सटी भारतीय सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। इसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक शामिल हुए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
Lakhimpur kheri Lakhimpur Kheri Hindi Samachar Lakhimpur Kheri News in Hindi Latest Lakhimpur Kheri News in Hindi UP news in hindi UP News Today Alert on india-nepal border india strikes pakistan terror camps air strike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें