रिपोर्ट- कृष्णा त्यागी
हाइलाइट्स
- सपा सांसद ने मनु प्रतिमा पर उठाए सवाल
- आंबेडकर मूर्ति नहीं लगी तो होगा आंदोलन
- प्रशासन पर रोके जाने का लगाया आरोप
MP Ramji Lal Suman Controversy: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सियासी माहौल गरमा दिया है। उन्होंने जयपुर हाईकोर्ट परिसर में लगी मनु महाराज की प्रतिमा को लेकर सवाल उठाए और कहा कि मनु महाराज नारी और दलितों की प्रतिष्ठा के खिलाफ थे, ऐसे में उनकी प्रतिमा का उच्च न्यायालय परिसर में होना उचित नहीं है।
आंबेडकर की मूर्ति क्यों नहीं स्थापित
सुमन ने कहा कि ग्वालियर खंडपीठ परिसर में आज तक भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा नहीं लग पाई है, जबकि इसके लिए हाईकोर्ट की अनुमति पहले ही मिल चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर डॉ. आंबेडकर की मूर्ति को स्थापित नहीं होने दिया जा रहा, ताकि दलित समाज की भावना को ठेस पहुंचे और विवाद खड़ा हो।
सपा सांसद का आंदोलन का ऐलान
प्रेस वार्ता में सपा सांसद ने कहा कि अगर जल्द ही ग्वालियर खंडपीठ में आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित नहीं की गई, तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि वह आज ग्वालियर खंडपीठ जा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रास्ते में रोक दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश सरकार की शह पर यह सब किया जा रहा है।
समाज में अशांति फैलाने का आरोप
रामजीलाल सुमन ने कहा कि कुछ शक्तियां जानबूझकर हालात को बिगाड़ना चाहती हैं, जिससे समाज में अशांति फैले। उन्होंने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें और उनके समर्थकों को अन्य जिलों में जाने से भी रोका जा रहा है, जो लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आज़ादी के खिलाफ है।
UP News: सीएम योगी की ये योजना बढ़ाएगी किसानों की आमदनी, स्टार्टअप को मिलेगा बढ़ावा, जानें क्या है प्लानिंग
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने और खेती को ज्यादा लाभकारी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य सरकार खरीफ सीजन 2025 के लिए मोटे अनाजों (मिलेट्स) को बढ़ावा देने की योजना पर काम कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें