Advertisment

Agra News: आगरा में दिनदहाड़े ज्वैलरी शोरूम में लाखों की लूट, बदमाशों ने भिड़े ज्वैलर की गोली मारकर हत्या, शहर में दहशत

Agra Robbery Case: आगरा में बालाजी ज्वैलर्स में लूट के दौरान शोरूम मालिक को बदमाशों ने गोली मारी, मौत। दिनदहाड़े हुई घटना से फैली दहशत, पुलिस जांच में जुटी।

author-image
Shashank Kumar
UP Agra Jewellery Showroom Loot Murder Case Fortune Tower

UP Agra Jewellery Showroom Loot Murder Case Fortune Tower

रिपोर्ट- कृष्णा त्यागी, आगरा

Agra News, Agra Robbery Case: उत्तर प्रदेश के आगरा में अपराध बेलगाम होता जा रहा है। शुक्रवार को सिकंदरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात ने कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी। कारगिल पेट्रोल पंप के पास स्थित फॉरच्यून टॉवर की पहली मंजिल पर बालाजी ज्वैलर्स में दो बाइक सवार बदमाशों ने लूट की नीयत से हमला किया। लूट का विरोध करने पर शोरूम मालिक योगेश चौधरी को बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Advertisment

शोरूम में घुसे हथियारबंद लुटेरे

जानकारी के मुताबिक, सुबह 11:30 बजे स्कूटी पर सवार होकर दो युवक शोरूम में दाखिल हुए। सेल्सगर्ल रेनू के मुताबिक, बदमाशों (Agra Robbery Case) ने पिस्टल निकाल कर डराना शुरू किया और चांदी व सोने के जेवरात बैग में भरने लगे। तभी शोरूम मालिक योगेश चौधरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की। इसी बीच दूसरे बदमाश ने गोली चला दी, जो सीधे योगेश चौधरी को लगी। वह मौके पर ही गिर पड़े और बदमाश जेवरात लूटकर फरार हो गए।

अफरा-तफरी में बदमाश फरार

शोरूम में गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास की दुकानों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग दौड़कर पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। योगेश चौधरी को तुरंत प्रभा ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां से एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।

खंगाले जा रहे CCTV

घटना (Agra Robbery Case) की सूचना मिलते ही डीसीपी सिटी सोनम कुमार सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। शहर में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू हो गई है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

Advertisment

ये भी पढे़ं:  UP Gold Rate Today: यूपी में सोना हुआ सस्ता, लखनऊ से प्रयागराज तक कीमतों में बड़ी गिरावट, जानें आज के ताजा रेट

एक हफ्ते में दूसरी बड़ी वारदात

सिर्फ एक सप्ताह पहले ही सिकंदरा-बोदला रोड पर एक युवक को जूस पीते समय दिनदहाड़े गोली मारी गई थी। और अब फॉरच्यून टॉवर में लूट व हत्या की सनसनीखेज घटना ने आगरा में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारी वर्ग डरा हुआ है और आमजन में रोष है।

लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि पुलिस की नाकाबंदी और गश्त में भारी कमी है, जिससे अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। शहर में पिछले महीने से अपराध आउट ऑफ कंट्रोल हो रहा है और अपराध को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।

Advertisment

ये भी पढे़ं:  अयोध्या में राम पथ पर बड़ा फैसला: 14KM इलाके में शराब और मीट पर लगा प्रतिबंध, पान-गुटखा जैसे विज्ञापनों पर भी रोक

Agra News agra news today Uttar Pradesh Crime News Agra Robbery Case Agra Jewellery Showroom Agra Loot Murder Case Agra Jeweller Shot Balaji Jewellers Robbery Jewellery Shop Robbery India Latest Hindi Crime News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें