Advertisment

Agra Rape Case: बंसल न्यूज की खबर का असर, जलालुद्दीन की संपत्तियों को जब्त करेगी योगी सरकार, सीएम ने खुद किया एलान

Agra Rape Case:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध मतांतरण गिरोह के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां न केवल समाज विरोधी हैं

author-image
anurag dubey
Agra Rape Case: बंसल न्यूज की खबर का असर, जलालुद्दीन की संपत्तियों को जब्त करेगी योगी सरकार, सीएम ने खुद किया एलान

रिपोर्ट- कृष्णा त्यागी आगरा

हाइलाइट्स 

  • जलालुद्दीन की संपत्तियों को जब्त करेगी योगी सरकार
  • जबरन धर्म परिवर्तन का दवाब बनाया
  • पीड़िता ने अपने दरवाजे पर लगा दिया था ताला  
Advertisment

Agra Rape Case:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध मतांतरण गिरोह के आरोपी जलालुद्दीन पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां न केवल समाज विरोधी हैं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

सीएम योगी का बयान

 प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गिरोह के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्तियां जब्त की जाएंगी। इससे पहले, उत्तर प्रदेश एटीएस ने जलालुद्दीन को गिरफ्तार किया था। 

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 8, 2025


जबरन धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने लगा

इसके बाद धमकाकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा।और किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देकर बदनाम करने के डर से महिला तीन साल तक सहती रही ,उसके साथ लगातार दुष्कर्म होता रहा । विरोध करने पर उसे बदनाम करने की धमकियां देने लगा। उसके घर पर नमाज पढऩे लगा। जबरन धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने लगा।

Advertisment

विरोध किया तो उस पर चाकू से हमला कर दिया

पीड़ित ने बताया कि उसके पति विकलांग हैं और गुजरात में रहते हैं। शाहगंज में वह अपनी बेटी और मां के साथ रहती है। इसका फायदा उठाकर वह घर में आने लगा। घर में जब कोई नहीं होता तो वह उसके साथ दुष्कर्म करता। पीड़िता ने बताया उसकी मां की मौत के बाद उसकी हिम्मत इतनी बढ़ गई कि उसके घर पर ही कब्जा जमा लिया। वह घर में ही नमाज पढ़ता था। उससे रोजे रखवाता था। उससे निकाह करने और धर्म परिवर्तन करने का दवाब बनाता था। पीडि़ता ने जब विरोध किया तो उस पर चाकू से हमला कर दिया।

पीड़िता ने अपने दरवाजे पर लगा दिया था ताला 

जलालुद्दी की दहशत से पीडि़ता इतनी डर गई कि वह अपने घर पर बाहर से ताला लगवाकर रहने लगी। वह कभी भी उसके घर आ धमकता था। उसके साथ जबरन दुष्कर्म करता था। उससे बचने के लिए वह अपने पति के पास गुजरात चली गई। उसकी बेटी की परीक्षाएं शुरू हुई तो होटल में रहकर बच्ची की परीक्षाएं दिलवाईं। घर पर आकर वह जोर-जोर से दरवाजे को पीटता था। मारपीट व गालियां देता था। 1 जनवरी 2025 को उसके ऊपर चाकू से हमला किया। बड़ी मुश्किल से उसने जान बचाई। पीडि़ता ने आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।जानकारी के अनुसार अधिवक्ता पर पूर्व में कई मुकदमे भी दर्ज होने की बात सामने आ रही है हालांकि इस मामले में पुलिस अधिवक्ता की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

Agra Rape Case: आगरा में मदद देने के बजाए  वकील ने की हैवानियत,जबरन रखवाए रोजे, 3 साल तक किया रेप

Advertisment


Agra Rape Case: न्याय के लिए मदद  मांगने आई एक महिला को उसके अधिवक्ता ने हवस का शिकार बना डाला। पीड़िता के केस में साथ सहयोग करने के चलते परिवार में आना जाना रहा है थाना शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया अधिवक्ता  एक दिन घर आया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Lucknow news yogi adityanath Lucknow News in Hindi Lucknow Samachar Lucknow latest news Uttar Pradesh new general illegal conversion racket Jalaluddin alias Changur Baba Uttar Pradesh illegal conversion anti-national activities asset seizure Balrampur demolition law and order Uttar Pradesh womens safety UP religious conversion mafia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें