Advertisment

आगरा के अछनेरा में राशन के चावल की बड़ी खेप जब्त: जाँच में जुटी आपूर्ति विभाग और थाना पुलिस की टीम

Police Raid in Agra: आगरा के अछनेरा में पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चावल के एक गोदाम पर छापा मारा।

author-image
Shashank Kumar
Police Raid in Agra

Police Raid in Agra: अछनेरा थाने की पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई में चावल के गोदाम पर छापा मारा। छापे के दौरान लगभग 300 कट्टों राशन के चावल जब्त किए गए। यह गोदाम पहले भी छापेमारी की जद में आ चुका है, जब वहां बड़ी मात्रा में राशन का चावल पकड़ा गया था।

Advertisment

कार, टेंपो और ट्रक भी हुए जब्त

इस कार्रवाई (Police Raid in Agra) के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जो पहले भी कई बार पुलिस की कार्यवाही का सामना कर चुका है। इसके साथ ही, एक लाल रंग की कार, टेंपो और ट्रक को भी जब्त किया गया है।

पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। आपूर्ति विभाग की तहरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। छापेमारी अछनेरा थाने के अंतर्गत गाँव रायभा के पास स्थित गोदाम में की गई है।

खबर अपडेट की जा रही है..

अब बिल्लोचपुरा में रुकेंगी समता और जीटी एक्सप्रेस, जानें शेड्यूल

UP News: आगरा के बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन को खास बनाने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, अब स्टेशन पर समता और जीटी एक्सप्रेस भी रुकेंगी। ये ट्रेनें मार्च से बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी। अब तक समता और जीटी एक्सप्रेस राजा मंडी पर रुकती थीं। पढ़ें पूरी खबर..

Advertisment
UP News Agra POLICE RAID Supply Department Team
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें