Advertisment

PM Rojgar Yojna Corruption: पीएम रोजगार योजन के तहत सफाई कर्मचारी की नौकरी के बदले 1.5 लाख रुपए की मांग, Audio Viral

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में नगर निगम के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री रोजगार योजना को पैसा कमाने का जरिया समझ लिया है। यहां नौकरी देने के बदले रिश्वत मांगी जा रही है।

author-image
Vishalakshi Panthi
PM Rojgar Yojna Corruption_Agra Nagar Nigam

(रिपोर्ट- कृष्णा त्यागी)

PM Rojgar Yojna Corruption: आगरा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां नगर निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की रोजगार योजनाओं को निगम अधिकारियों ने मजाक बना कर रख दिया है। वायरल हुए ऑडियो में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

Advertisment

नौकरी नहीं, जैसे सामान बिक रहा हो

नगर निगम में सफाई कर्मचारी की नौकरी के लिए 1.5 लाख रुपये तक की मांग की जा रही है। एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई है जिसमें एक तथाकथित कर्मचारी नेता, नौकरी चाहने वाले शख्स से मोटी रकम मांगता सुनाई दे रहा है। जब युवक ने अपनी आर्थिक मजबूरी बताई तो उससे कहा गया कि कम से कम 80 हजार तो देने ही होंगे, तभी काम बन पाएगा।

अधिकारी का नाम लेकर वसूली की बात

एक अन्य वायरल ऑडियो में यह भी सुनाई दे रहा है कि निगम के एक अधिकारी को नौकरी दिलवाने के नाम पर 1 लाख 90 हजार रुपये दिए गए। आरोप है कि नेता ने उस अधिकारी का नाम लेकर पैसे मांगे और खुद को मेयर का रिश्तेदार भी बताया।

‘बाइक गिरवी रखो, पर पैसे दो’

आवेदक जब पैसे देने में असमर्थता जताता है, तो उसे सुझाव दिया जाता है कि बाइक गिरवी रख दो, लेकिन पैसे का इंतजाम करो। यही नहीं, नेता ये भी कहता है कि जल्द ही 15 कर्मचारियों की लिस्ट मेयर को सौंपी जाएगी और अगर कोई चाहता है कि उसका नाम उसमें शामिल हो तो उसे 25 से 30 हजार रुपये और देने होंगे।

Advertisment

कर्मचारी यूनियन से जुड़े नेता का नाम आया सामने

बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति पैसे मांग रहा है वह नगर निगम की वाहन यूनियन से जुड़ा हुआ एक नेता है। उसका रसूख और अधिकारियों से मेलजोल ही उसकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है।

मेयर हेमलता दिवाकर का बयान

इस पूरे मामले पर आगरा की मेयर हेमलता दिवाकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "जांच होनी चाहिए, जो लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।"

पहले भी लगते रहे हैं आरोप

ये पहली बार नहीं है जब नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इससे पहले भी नौकरी और ठेकों को लेकर सवाल उठते रहे हैं। लेकिन इस बार वायरल ऑडियो ने मामले को और गंभीर बना दिया है।

Advertisment

UP Bakrid News: उत्तर प्रदेश में बकरीद पर 60 साल के बुजुर्ग ने बकरे की जगह खुद की दी कुर्बानी, प्रशासन को लिखी चिट्ठी

UP Bakrid News

UP Bakrid News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से बकरीद के दिन एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव में 60 साल के ईश मोहम्मद नाम के बुजुर्ग ने बकरे की जगह खुद की जान की कुर्बानी दे दी। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

PM rojgar yojna cm rojgar yojna Agra Nagar nigam jobs corruption agra nagar nigam audio viral agra municipality corruption viral audio
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें