Advertisment

UP News: आगरा में बड़ी मात्रा में नारकोटिक्स दवाएं बरामद, औषधि विभाग और ANTF ने की कार्रवाई, मुख्य आरोपी पप्पू फरार

Agra Drugs News: आगरा में औषधि विभाग, ANTF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नारकोटिक्स दवाएं बरामद की गईं। बिना लाइसेंस के दवाओं का भंडारण करने पर गोदाम मालिक हिरासत में, मुख्य आरोपी पप्पू फरार।

author-image
Bansal news
UP Agra Narcotic Drugs found drug department ANTF takes action update

रिपोर्ट- कृष्णा त्यागी 

हाइलाइट्स

  • ANTF टीम ने बड़ी मात्रा में नारकोटिक्स दवाओं की जब्त।
  • बिना लाइसेंस के लाखों की दवाएं बरामद।
  • आरोपी पप्पू फरार, ANTF ने दवाएं सीज कर जांच शुरू।
Advertisment

Agra Drugs News: आगरा में औषधि विभाग, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरूवार 8 मई को बड़ी कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स श्रेणी की दवाएं बरामद की हैं। इस मामले में दवा माफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इदरीश की दुकान पर छापेमारी

गुरूवार को ANTF और पुलिस की टीम ने नगला मेवाती, ताज नगरी फेस-2 स्थित इदरीश की दुकान पर छापेमारी की। जांच के दौरान टीम को भारी मात्रा में नारकोटिक्स श्रेणी की दवाएं मिलीं। जब औषधि विभाग के निरीक्षक ने दुकान मालिक इदरीश से दवाओं के लाइसेंस के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि ये दवाएं उसके रिश्तेदार पप्पू की हैं, जो 3 मई को इन दवाओं को दुकान पर छोड़कर गया था।

पप्पू फरार, दवाएं सीज

टीम ने पप्पू को फोन किया, लेकिन उसका नंबर बंद पाया गया। बिना वैध लाइसेंस के इतनी बड़ी मात्रा में दवाएं रखे जाने पर टीम ने दवाओं को सीज कर लिया और नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए।

Advertisment

बरामद दवाओं की अनुमानित कीमत लाखों में

टीम ने ट्रामाडोल, अल्प्राजोलम, पैरासिटामोल और कोंविटा जेल जैसी दवाओं का जखीरा बरामद किया है। इन दवाओं की अनुमानित कीमत लाखों रुपये है। ये दवाएं रिवेंटिस हेल्थकेयर हिमाचल बद्दी से मैन्युफैक्चर की गई थीं।

गोदाम मालिक हिरासत में

जांच के दौरान दवा माफिया मौके से फरार हो गए, लेकिन गोदाम मालिक इदरीश को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ANTF टीम अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज करेगी।

कार्रवाई जारी

इस कार्रवाई को लेकर पुलिस और ANTF टीम ने आगरा के अन्य क्षेत्रों में भी छापेमारी की योजना बनाई है। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की छापेमारी का उद्देश्य अवैध दवा व्यापार को खत्म करना है और लोगों को सुरक्षित दवाएं मुहैया कराना है।

Advertisment

UP News: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तीखा हमला, बोले – “2027 का चुनाव होगा “योगी बनाम प्रतियोगी”

Akhilesh Yadav VS Yogi Adityanath update zxc

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार 8 मई को एक बार फिर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला। लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश ने कहा कि 2027 का विधानसभा चुनाव “योगी बनाम प्रतियोगी” होने जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Agra Police Agra Agra Hindi Samachar Agra News in Hindi Latest Agra News in Hindi Agra News agra latest news agra news update agra today news agra viral news Agra Anti Narcotics TAsk Force action Agra Medicine Department
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें