/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Agra-Karni-Sena-Leader-Okendra-Rana-absconded-police-update.webp)
हाइलाइट्स
- करणी सेना नेता ओकेंद्र राणा फिर पुलिस को चकमा देकर फरार
- बिना अनुमति कार्यक्रम में शामिल, पुलिस ने 11 समर्थक पकड़े
- सांसद पर हमले का आरोपी राणा 24 मार्च से है फरार
Okendra Rana: आगरा में करणी सेना का युवा अध्यक्ष ओकेंद्र राणा एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हमले का आरोपी राणा बुधवार को ताजगंज थाना क्षेत्र के गांव नौफरी में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था, जहां उसने एक बोर्ड का अनावरण किया।
बिना अनुमति हुआ कार्यक्रम
[caption id="attachment_817529" align="alignnone" width="851"]
ओकेंद्र राणा ने राजपूतों के गांव नौफरी में आपका स्वागत है' लिखे बोर्ड का उद्घाटन किया[/caption]
गांव नौफरी में करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। इसके बावजूद ओकेंद्र राणा समर्थकों के साथ पहुंचा और 'राजपूतों के गांव नौफरी में आपका स्वागत है' लिखे बोर्ड का उद्घाटन किया।
पुलिस पहुंची तो मचा हड़कंप
[caption id="attachment_817530" align="alignnone" width="859"]
पुलिस ने 11 समर्थकों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धारा में चालान किया[/caption]
दोपहर बाद जब पुलिस को कार्यक्रम की सूचना मिली, तो भारी पुलिस बल मौके पर भेजा गया। पुलिस ने जैसे ही राणा को पकड़ने की कोशिश की, वह तेजी से गाड़ी में बैठकर फरार हो गया।
समर्थकों पर लाठीचार्ज
[caption id="attachment_817531" align="alignnone" width="854"]
कार्यक्रम की सूचना मिली, तो भारी पुलिस बल मौके पर भेजा गया[/caption]
राणा के फरार होने के बाद पुलिस ने करणी सेना के समर्थकों पर लाठियां चलाईं, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने 11 समर्थकों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धारा में चालान किया है। इसके अलावा ओकेंद्र राणा की दो गाड़ियां भी सीज कर दी गई हैं।
राणा पर पहले से हैं हमले के दो मामले दर्ज
ओकेंद्र राणा और उसके समर्थकों के खिलाफ एमजी रोड पर स्थित सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हमला, तोड़फोड़ और जानलेवा हमले के आरोप में दो मुकदमे दर्ज हैं। 24 मार्च से राणा फरार है, बावजूद इसके वह 12 अप्रैल को एत्मादपुर में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में भी भाग ले चुका है।
पुलिस अब तक खाली हाथ
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है, लेकिन राणा जैसे हाई-प्रोफाइल आरोपी का लगातार सामने आना और पुलिस के हाथ न लगना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Hardoi BJP Worker Killed: चचेरे बहनोई के घर जा रहे कह के निकले थे… दो दिन बाद गन्ने के खेत में मिला गला कटा शव
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Hardoi-BJP-party-worker-killed-brutally-news-zxc.webp)
हरदोई जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र में एक भाजपा कार्यकर्ता की सुनियोजित हत्या कर दी गई। पीड़ित रामपाल (46) ने सोमवार को अपने चचेरे बहनोई रतिराम के घर कौहरिया जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें