रिपोर्ट, कृष्णा त्यागी, मथुरा
हाइलाइट्स
- महिला टीचर सबको मारती है एयर गन से छर्रे
- महिला प्राथमिक विद्यालय नैनाना ब्राह्मण बरौली अहीर में सरकारी टीचर है
- महिला टीचर की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में क़ैद
Agra Female Teacher: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला टीचर राह चलते बच्चों को एयर गन के छर्रे मार रही है। शिक्षिका की हरकत के बाद कई बच्चे घायल हो गए। टीचर की इस घटना से कॉलोनी वाले दहशत में आ गए, उन्होंने इस मामले में जिलाधिकारी से शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक, मामला थाना जगदीशपुरा अवधपुरी का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है। महिला राह चलते किसी को भी एयर गन के छर्रे मार रही है। महिला प्राथमिक विद्यालय नैनाना ब्राह्मण बरौली अहीर में सरकारी टीचर है। टीचर द्वारा इस कृत्य का वीडियो पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। जब कॉलोनी के लोग महिला टीचर से शिकायत करने जाते हैं तो वो उनसे गाली गलोच और अभद्रता करती है और सबको झूटे केस में फंसाने की धमकी देती है।
महिला टीचर की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में क़ैद
गौरतलब है कि कॉलोनी वाले इसी कारणों से महिला टीचर की शिकायत नहीं करते। मगर जब पानी सिर के ऊपर से निकल चुका है तो रहवासियों ने कमिश्नर और जिला अधिकारी को लिखित शिकायत की है। महिला टीचर की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
क्या कह रहे लोग
स्थानीयों से बात चीत में पता चला कि वो टीचर ने तंग आ चुके हैं, उनका कहा है कि शासन को कड़ा एक्शन करना चाहिए। मगर प्रशासन का कहना है वो बिना किसी सबूत के सरकारी महिला टीचर के ऊपर कार्रवाई नहीं कर सकता। अब सीसीटीवी फुटेज अगर सही साबित होता है तो प्रशासन महिला टीचर पर कार्रवाई करेगा।
Deepak Singh Success Story: मेहनत से पलट दी किस्मत, किसान से बने डिप्टी कलेक्टर, जाने दीपक सिंह की सक्सेस स्टोरी
UPPSC PCS Result 2025 Success Story: हाल ही में 13 मार्च को निकले UPP परीक्षा परिणाम के बाद तमाम तरह के आरक्षियों के सफलता के किस्से आप सुन रहे होंगे लेकिन गोरखपुर में आरक्षी से डिप्टी कलेक्टर तक का सफर तय करने वाले यूपी पीसीएस अधिकारी की सक्सेस स्टोरी जरा हटके है