Advertisment

Dharmantaran Gang: क्या है ये दावाह? पाकिस्तान में बैठे आका का 2050 तक पूरे भारत में इस्लाम फैलाने का था इरादा...

UP Conversion Gang: धर्मांतरण गिरोह का बड़ा खुलासा, दावाह के नाम पर बौद्धिक जाल में फंसाकर बदला जाता था धर्म। धर्मांतपण के लिए ऑनलाइन गेम्स और डार्क वेब का सहारा भी लिया जा रहा है।

author-image
Shaurya Verma
UP Agra Conversion Gang dawah convert whole india islam year 2050 dark web zxc

हाइलाइट्स

  • धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़, 14 आरोपी गिरफ्तार
  • दावाह के नाम पर युवाओं को मानसिक रूप से फंसाया
  • गिरोह का कनेक्शन कश्मीर और पाकिस्तान से जुड़ा
Advertisment

UP Conversion Gang: उत्तर भारत के कई राज्यों में सक्रिय एक बड़े धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में कश्मीर और पाकिस्तान कनेक्शन का भी खुलासा किया है। इस गिरोह में शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें गोवा, कोलकाता, दिल्ली, आगरा, मुजफ्फरनगर, जयपुर और देहरादून जैसे शहरों के आरोपी शामिल हैं।

क्या है 'दावाह' और कैसे होता था धर्मांतरण?

पुलिस के अनुसार, धर्मांतरण का शिकार बनी एक युवती ने बताया कि जब वह कश्मीर में थी, तब उसके दोस्तों ने उसे "दावाह" के लिए बुलाया था। दावाह इस्लाम धर्म की एक प्रक्रिया है, जिसमें किसी अन्य धर्म के व्यक्ति को बौद्धिक संवाद के माध्यम से इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है।

युवती ने बताया कि उन्हें कहा गया था कि "2050 (Mission 2050) तक पूरे भारत में इस्लाम फैलाया जाएगा।" इसके तहत उनके दोस्तों ने इस्लाम की अच्छाइयों और उनके धर्म की कमियों को लगातार समझाकर मानसिक रूप से प्रभावित किया।

Advertisment

गिरोह का काम करने का तरीका

दावाह  (Dawah) के नाम पर शुरू होती थी बातचीत, फिर परिवार से असंतोष का फायदा उठाया जाता।

अस्पताल, थाने, न्यायालय और बाग-बगीचों में सक्रिय रहते थे आरोपी, जहां मानसिक रूप से टूटे लोग ज्यादा आते हैं।

ऑनलाइन गेम्स, डार्क वेब और क्रिप्टो करेंसी का प्रयोग कर लोगों को जोड़ा जाता।

Advertisment

गिरोह के तीन सदस्य डार्क वेब की तकनीकी जानकारी रखते थे और इसी माध्यम से गोपनीय वार्तालाप करते थे।

क्राउड फंडिंग और डॉलर के माध्यम से फंड फलस्तीन तक भेजा गया।

जिन लड़कियों को बनाया गया निशाना

धर्मांतरण रैकेट (Dharmantaran Racket) ने उत्तर प्रदेश के बरेली, अलीगढ़, रायबरेली, उत्तराखंड के देहरादून और हरियाणा के झज्जर व रोहतक की युवतियों को निशाना बनाया। इन लड़कियों को गिरोह के जाल से पुलिस ने छुड़ाया है।

गिरफ्तार आरोपी

आयशा उर्फ एसबी कृष्णा गोवा

शेखर रॉय उर्फ अली हसन कोलकाता

ओसामा कोलकाता

रहमान कुरैशी आगरा

अब्बू तालीब मुजफ्फरनगर

अबुर रहमान देहरादून

रित बानिक उर्फ इब्राहिम कोलकाता

जुनैद कुरैशी जयपुर

मुस्तफा (मनोज) दिल्ली

मोहम्मद अली जयपुर

अब्दुल रहमान मुस्तफाबाद, दिल्ली

जुनैद कुरैशी मुस्तफाबाद, दिल्ली

अब्दुल्ला मुस्तफाबाद, दिल्ली

अब्दुल रहीम मुस्तफाबाद, दिल्ली

गिरोह का पाकिस्तान से लिंक

जांच में यह भी सामने आया कि इस धर्मांतरण गिरोह का संबंध पाकिस्तान में बैठे लोगों से भी है। कश्मीर की लड़कियों के जरिए भारतीय लड़कियों को पाकिस्तानी ग्रुप्स से जोड़ा जाता था, और उन्हें धीरे-धीरे कट्टरपंथ की ओर धकेला जाता।

Advertisment

10 दिन की रिमांड में कई चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस ने 11 आरोपियों को 10 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसमें धर्मांतरण की सोची-समझी साजिश और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन सामने आए। गिरोह सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेम्स और डार्क वेब के जरिये टारगेट खोजता और फिर मानसिक रूप से प्रभावित कर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाता था। 

UP IPS Posting list 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में 22 नए IPS अफसरों को ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग, यहां देखें लिस्ट 

_UP Lucknow 22 New IPS Posting list 2022 2023 Batch IPS officers zxc

 उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। पुलिस मुख्यालय लखनऊ द्वारा ट्रेनिंग पूरी कर चुके 22 नए आईपीएस अफसरों को पहली पोस्टिंग दे दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Religious Conversion Gang in North India What is Dawah? Religious Conversion Kashmir-Pakistan Link Religious Conversion Case 2025 Use of Dark Web in Religious Conversion Uttar Pradesh Religious Conversion Gang UP Police Action on Religious Conversion Plot to Spread Islam by 2050 mission 2050 UP Conversion Gang:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें