हाइलाइट्स
- धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़, 14 आरोपी गिरफ्तार
- दावाह के नाम पर युवाओं को मानसिक रूप से फंसाया
- गिरोह का कनेक्शन कश्मीर और पाकिस्तान से जुड़ा
UP Conversion Gang: उत्तर भारत के कई राज्यों में सक्रिय एक बड़े धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में कश्मीर और पाकिस्तान कनेक्शन का भी खुलासा किया है। इस गिरोह में शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें गोवा, कोलकाता, दिल्ली, आगरा, मुजफ्फरनगर, जयपुर और देहरादून जैसे शहरों के आरोपी शामिल हैं।
क्या है ‘दावाह’ और कैसे होता था धर्मांतरण?
पुलिस के अनुसार, धर्मांतरण का शिकार बनी एक युवती ने बताया कि जब वह कश्मीर में थी, तब उसके दोस्तों ने उसे “दावाह” के लिए बुलाया था। दावाह इस्लाम धर्म की एक प्रक्रिया है, जिसमें किसी अन्य धर्म के व्यक्ति को बौद्धिक संवाद के माध्यम से इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है।
युवती ने बताया कि उन्हें कहा गया था कि “2050 (Mission 2050) तक पूरे भारत में इस्लाम फैलाया जाएगा।” इसके तहत उनके दोस्तों ने इस्लाम की अच्छाइयों और उनके धर्म की कमियों को लगातार समझाकर मानसिक रूप से प्रभावित किया।
गिरोह का काम करने का तरीका
दावाह (Dawah) के नाम पर शुरू होती थी बातचीत, फिर परिवार से असंतोष का फायदा उठाया जाता।
अस्पताल, थाने, न्यायालय और बाग-बगीचों में सक्रिय रहते थे आरोपी, जहां मानसिक रूप से टूटे लोग ज्यादा आते हैं।
ऑनलाइन गेम्स, डार्क वेब और क्रिप्टो करेंसी का प्रयोग कर लोगों को जोड़ा जाता।
गिरोह के तीन सदस्य डार्क वेब की तकनीकी जानकारी रखते थे और इसी माध्यम से गोपनीय वार्तालाप करते थे।
क्राउड फंडिंग और डॉलर के माध्यम से फंड फलस्तीन तक भेजा गया।
जिन लड़कियों को बनाया गया निशाना
धर्मांतरण रैकेट (Dharmantaran Racket) ने उत्तर प्रदेश के बरेली, अलीगढ़, रायबरेली, उत्तराखंड के देहरादून और हरियाणा के झज्जर व रोहतक की युवतियों को निशाना बनाया। इन लड़कियों को गिरोह के जाल से पुलिस ने छुड़ाया है।
गिरफ्तार आरोपी
आयशा उर्फ एसबी कृष्णा – गोवा
शेखर रॉय उर्फ अली हसन – कोलकाता
ओसामा – कोलकाता
रहमान कुरैशी – आगरा
अब्बू तालीब – मुजफ्फरनगर
अबुर रहमान – देहरादून
रित बानिक उर्फ इब्राहिम – कोलकाता
जुनैद कुरैशी – जयपुर
मुस्तफा (मनोज) – दिल्ली
मोहम्मद अली – जयपुर
अब्दुल रहमान – मुस्तफाबाद, दिल्ली
जुनैद कुरैशी – मुस्तफाबाद, दिल्ली
अब्दुल्ला – मुस्तफाबाद, दिल्ली
अब्दुल रहीम – मुस्तफाबाद, दिल्ली
गिरोह का पाकिस्तान से लिंक
जांच में यह भी सामने आया कि इस धर्मांतरण गिरोह का संबंध पाकिस्तान में बैठे लोगों से भी है। कश्मीर की लड़कियों के जरिए भारतीय लड़कियों को पाकिस्तानी ग्रुप्स से जोड़ा जाता था, और उन्हें धीरे-धीरे कट्टरपंथ की ओर धकेला जाता।
10 दिन की रिमांड में कई चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस ने 11 आरोपियों को 10 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसमें धर्मांतरण की सोची-समझी साजिश और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन सामने आए। गिरोह सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेम्स और डार्क वेब के जरिये टारगेट खोजता और फिर मानसिक रूप से प्रभावित कर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाता था।
UP IPS Posting list 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में 22 नए IPS अफसरों को ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग, यहां देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। पुलिस मुख्यालय लखनऊ द्वारा ट्रेनिंग पूरी कर चुके 22 नए आईपीएस अफसरों को पहली पोस्टिंग दे दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें