/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/सरकारी-शिक्षकों-पर-शिक्षा-विभाग-का-बड़ा-एक्शन-8.webp)
हाइलाइट्स
- अचानक उठने लगा धुआं, फिर फैली आग
- परिजनों की बहादुरी और टीम की तत्परता से बची जान
- लपटों में फंसी 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला
Agra Fire Accident: उत्तर प्रदेश के न्यू आगरा थाना क्षेत्र की लॉयर्स कॉलोनी में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान में भीषण आग लग गई। दूसरी मंजिल पर लगी आग ने तेजी से तीसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया, जहां 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला दया गुप्ता फंस गईं। उन्हें बचाने पहुंचे उनके भांजे भी आग की लपटों में फंस गए। गनीमत रही कि पुलिस और दमकल टीम की तत्परता से तीनों की जान बचाई जा सकी।
अचानक उठने लगा धुआं, फिर फैल गई आग
स्थानीय निवासी सोमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उनकी मौसी दया गुप्ता तीसरी मंजिल पर अकेली रहती हैं। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे, घर के पिछले हिस्से की दूसरी मंजिल से अचानक धुआं उठता देखा गया। जैसे ही वह अपने भाई मुनेंद्र के साथ ऊपर पहुंचे, लपटें भयानक रूप लेने लगीं। उन्होंने शोर मचाकर लोगों को सतर्क किया।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के अगले दिन लिया आध्यात्मिक मार्ग, पहुंचे मथुरा
रेस्क्यू ऑपरेशन चला एक घंटा, तीनों की बची जान
परिजनों ने समरसेबल से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें बेकाबू थीं। स्थिति गंभीर होते देख पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ ही देर में टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद दया गुप्ता, सोमेंद्र और मुनेंद्र को सुरक्षित बाहर निकाला।
कबाड़ में लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका
पुलिस के अनुसार मकान की दूसरी मंजिल पर काफी मात्रा में कबाड़ रखा हुआ था। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। समय रहते दमकल की टीम पहुंच गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
परिजनों की बहादुरी और टीम की तत्परता से बची जान
जहां सोमेंद्र और मुनेंद्र की तत्परता और साहस ने एक बुजुर्ग की जान बचाई, वहीं फायर ब्रिगेड और पुलिस की तेज कार्रवाई ने इस त्रासदी को और बड़ा होने से रोक दिया। बुजुर्ग महिला और अन्य सभी सुरक्षित हैं, हालांकि घटना ने मोहल्ले में दहशत जरूर फैला दी है।
UP Gold Rate Today: यूपी में सोने की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए लखनऊ से मेरठ तक 10 ग्राम सोने का ताजा भाव
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/0W0GH0at-image-889x559-38.webp)
UP Gold Rate Today: शादी-ब्याह के सीजन में जहां आमतौर पर सोने की कीमतें आसमान छूती हैं, वहीं इस बार उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजारों में सोने के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में बने उतार-चढ़ाव का सीधा असर भारतीय सोने के बाजार पर पड़ा है। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें