/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/caPewisv-हुक्का-5.webp)
हाइलाइट्स
- आगरा मंडल प्रभारी गोरेलाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
- गोरेलाल पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और अनुशासनहीनता का आरोप।
- पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसकी पुष्टि की है।
AGRA NEWS: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने आगरा मंडल प्रभारी गोरेलाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गोरेलाल के खिलाफ कई गंभीर शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/untitled-11_67bb0cad051e8-182x300.webp)
बसपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि गोरेलाल पर पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। उन्होंने कहा कि पार्टी अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गोरेलाल के निष्कासन की खबर ने आगरा की राजनीति में हलचल मचा दी है।
पार्टी के भीतर चल रहे आंतरिक संघर्ष का नतीजा
स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह फैसला पार्टी के भीतर चल रहे आंतरिक संघर्ष का नतीजा हो सकता है। हालांकि, पार्टी नेतृत्व ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह फैसला केवल अनुशासनहीनता के आधार पर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: MahaKumbh: महाकुंभ के आखिरी हफ्ते में त्राहिमाम, चित्रकूट में 19 किमी लंबा जाम, भोजन-पानी को तरसे श्रद्धालु
अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित किया
गोरेलाल ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उनके समर्थकों का कहना है कि यह फैसला अनुचित है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। बसपा ने हाल के दिनों में कई नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित किया है। पार्टी नेतृत्व का कहना है कि आगामी चुनावों से पहले पार्टी को मजबूत और एकजुट बनाने के लिए ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें