Advertisment

Agra News: बारात में डीजे की तेज आवाज पर हंगामा, घोड़ी से उतारकर दूल्हे की कर दी कुटाई

Uttar Pradesh (UP) Agra DJ Case Update: आगरा के एत्मादपुर में बुधवार रात बारात में डीजे की तेज आवाज को लेकर जमकर बवाल हुआ। दबंगों ने दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा और बारातियों से मारपीट की, जिससे चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Bansal news
UP Agra Baaraat DJ news

हाइलाइट्स

  • आगरा में डीजे की तेज आवाज पर जमकर बवाल मचा।
  • घोड़ी से उतारकर दबंगों ने दूल्हे को पीटा, चेन भी लूटी।
  • बारातियों से भी मारपीट, चार लोग घायल।
Advertisment

Agra News: आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रामी गढ़ी में बुधवार 16 अप्रैल की रात को जमकर बवाल हुआ है। बारात में डीजे की तेज आवाज को लेकर उस समय हंगामा मच गया जिससे बारातियों और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि दबंगों ने दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा और बारातियों के साथ भी मारपीट की है। इससे मारपीट के दौरान चार लोग घायल हो गए।

डीजे की तेज आवाज पर जताई आपत्ति

दुल्हन की मां अनीता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी की बारात मथुरा के वृंदावन से छलेसर के कृष्ण मैरिज होम में आई थी। रात करीब साढ़े नौ बजे जब बारात चढ़ रही थी, तभी गांव के कुछ लोगों ने डीजे की तेज आवाज पर आपत्ति जताई और उसे कम करने को कहा। बारातियों द्वारा इस बात को अनसुना करने पर विवाद बढ़ गया।

लाठी-डंडे, तलवार से किया हमला

[caption id="attachment_797395" align="alignnone" width="698"]publive-image घोड़ी से उतारकर दबंगों ने दूल्हे को पीटा, चेन भी लूटी[/caption]

Advertisment

अनीता ने आरोप लगाया कि तभी गांव के क्षत्रिय समाज के करीब 15-20 लोग लाठी-डंडे, तलवार और फरसा लेकर आए। उन्होंने बारात पर हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि दबंगों ने दूल्हे को घोड़ी से पकड़कर नीचे गिरा दिया और उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने दूल्हे के गले से सोने की चेन भी छीन ली। जब बारातियों ने दूल्हे को बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई, जिससे कई बारातियों को चोटें आईं।

आरोप है कि लाठी-डंडे चलने से बारात में अफरातफरी मच गई और बाराती बिना खाना खाए ही वापस लौट गए। दूल्हा भी पैदल ही मैरिज लॉन पहुंचा। घटना की सूचना 112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने जांच शुरू की

एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला डीजे की तेज आवाज को लेकर विवाद का लग रहा है। मारपीट में घायल हुए लोगों का मेडिकल कराया गया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। '

Advertisment

लखनऊ में गरीब रथ ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम: रेलवे ट्रैक पर रखा था 2.5 इंच लंबा लकड़ी का टुकड़ा, जांच में जुटी RPF

Lucknow Garib Rath Express Train Conspiracy railway track RPF

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश सामने आई है। रेलवे ट्रैक पर शरारती तत्वों ने ढाई फीट लंबा और 6 इंच मोटा लकड़ी का टुकड़ा रख दिया। रहीमाबाद और दिलावर नगर रेलवे स्टेशन के बीच सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस (05577) को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Agra News Agra Baaraat Agra Baaraat DJ Uttar Pradesh (UP) Agra DJ Case Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें