Advertisment

UP Accident: बस-बाइक की टक्कर में मां समेत दो बच्चों की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के बिजनौर UP Accident में अज्ञात रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार मां और दो अबोध बच्चों की मौत हो गयी जबकि बच्चों का पिता गंभीर..

author-image
Bansal News
Breaking News: कांवड़ियों से भरी ट्रॉली पलटी, 2 की मौत, 6 घायल, 3 को भोपाल किया रेफर

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर UP Accident में अज्ञात रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार मां और दो अबोध बच्चों की मौत हो गयी जबकि बच्चों का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। जिला पुलिस कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार रात बिजनौर–नजीबाबाद मार्ग पर स्वाहेडी गांव से पत्नी नीतू (35) और बेटी खुशी (3) तथा पांच माह के पुत्र दक्ष के साथ बाइक से नजीबाबाद की ओर जा रहे सोनू की बाइक में पेपर मिल के सामने पीछे से आ रही अज्ञात रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।

Advertisment

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना मे नीतू और खुशी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सोनू और UP Accident दक्ष को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान दक्ष की भी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

hindi news road accident सड़क हादसा news in hindi rakshabandhan UP News Latest others News others News others News in Hindi Bijnor news यूपी न्यूज अन्य Samachar others Headlines three killed in accident बिजनौर समाचार रक्षाबंधन हादसे में तीन की मौत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें