/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/GzyWhwVk-image-889x559-7.webp)
हाइलाइट्स
- एसी बसों में सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर
- 10 प्रतिशत किराया छूट की अवधि को अब 30 सितंबर 2025 तक बढ़ा दिया
- परिवहन निगम के लाभ में रहने के कारण संभव हो पाया
UP AC Bus Fare 2025: उत्तर प्रदेश रोडवेज की एसी बसों में सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। परिवहन निगम ने यात्रियों को दी जा रही 10 प्रतिशत किराया छूट की अवधि को अब 30 सितंबर 2025 तक बढ़ा दिया है। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और निगम की लाभकारी स्थिति को देखते हुए लिया गया है।
पहले सर्दियों में दी गई थी राहत
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यह सुविधा सबसे पहले 25 दिसंबर से 28 फरवरी तक की सर्दियों में दी गई थी। इसके बाद यात्रियों की मांग पर 21 मार्च और फिर 30 अप्रैल तक छूट की अवधि बढ़ाई गई थी। अब निगम ने इसे 30 सितंबर तक जारी रखने का निर्णय लिया है ताकि गर्मी में भी यात्रियों को एसी बसों में राहत मिलती रहे।
लाभ में है परिवहन निगम
मंत्री ने बताया कि किराया छूट का यह फैसला परिवहन निगम के लाभ में रहने के कारण संभव हो पाया है। इससे यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा और गर्मी के मौसम में भी लोग एसी बसों में आरामदायक यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।
यात्रियों को बड़ी राहत
गर्मी के सीजन में यह कदम यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा, खासकर उन लोगों के लिए जो रोजाना यात्रा करते हैं या लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। छूट के कारण एसी बसों का सफर न केवल किफायती होगा, बल्कि भीषण गर्मी में राहतदायक भी रहेगा।
UP Weather Forecast : यूपी में मई की शुरुआत बारिश और आंधी के साथ, 60 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/TboprwX6-image-889x559-6.webp)
उत्तर प्रदेश में मई महीने की शुरुआत तपन नहीं, बल्कि बारिश, आंधी और गरज-चमक के साथ हो रही है। मौसम विभाग ने राज्य के 60 से अधिक जिलों में अगले कुछ दिनों के लिए भारी मौसम उतार-चढ़ाव का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, कई जिलों में वज्रपात (बिजली गिरने) की संभावना भी जताई गई है। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें