हाइलाइट्स
- यूपी में मानसून सक्रिय, कई जिलों में येलो अलर्ट
- रविवार को हल्की धूप और उमस की संभावना
- मुरादाबाद, प्रयागराज समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार
UP Aaj ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मानसून की लगातार हलचल जारी है। मौसम विभाग ने अब प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। शनिवार 5 जुलाई को प्रदेशभर में अच्छी बारिश की उम्मीद थी, लेकिन अधिकांश जिलों में केवल हल्की बारिश या बूंदाबांदी ही देखने को मिली।
हल्की धूप और बारिश करेगी परेशान
रविवार को भी कुछ इसी तरह के मौसम की भविष्यवाणी की गई है। प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की धूप और उमस लोगों को परेशान कर सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड और मध्यप्रदेश से सटे जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, उत्तराखंड से सटे मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ में तेज बारिश हो सकती है। वहीं मध्यप्रदेश से लगे प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र और आसपास के क्षेत्रों में भी भारी वर्षा का अनुमान है।
शनिवार को अयोध्या प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कानपुर में तापमान 36.8 डिग्री रहा, जबकि झांसी में सबसे कम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।
इन जिलों में गरज-चमक की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।