हाइलाइट्स
- यूपी के कई जिलों में 12 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट
- 13 से 17 जुलाई तक बारिश और बिजली गिरने के आसार
- बारिश से राहत, लेकिन उमस और जलभराव बनी चिंता
UP Weather Today 12 July 2025: उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। 12 जुलाई 2025 को मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert in UP) का पूर्वानुमान जताया है। एक ओर जहां बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर उमस की परेशानी अब भी जारी है।
यूपी में मानसून सक्रिय
पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना जरूर हुआ है, लेकिन उमस ने लोगों को अब भी परेशान कर रखा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी, खासकर 12 जुलाई को।
12 जुलाई को कहां-कहां होगी भारी बारिश?
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। खासकर निम्नलिखित जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है:
बांदा
चित्रकूट
फतेहपुर
सोनभद्र
कानपुर नगर
कानपुर देहात
इसके अलावा जिन जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं, वे हैं:
जालौन
हमीरपुर
महोबा
झांसी
ललितपुर और आसपास के क्षेत्र
पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में लगातार बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ जगहों पर बिजली गिरने और तेज आंधी की चेतावनी भी दी गई है।
बारिश से राहत भी और चिंता भी
बारिश की वजह से तापनाम में गिरावट दर्ज की दर्ज की गई है। साथ ही नमी से उमस भी बढ़ गई है जिससे लोगों को पसीना और चिपचिपाहट झेलनी पड़ रही है। वहीं किसानों के लिए यह बारिश राहत लेकर आई है, क्योंकि इससे खरीफ फसलों की बुआई में तेजी आने की उम्मीद है। लेकिन भारी बारिश से जलभराव और ट्रैफिक में परेशानी की भी संभावना बनी हुई है।
बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार
इसके साथ ही हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार है। मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार है। आने वाली 13 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक प्रदेश में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
Kanpur Monsoon Temple:कानपुर का चमत्कारी मानसून मंदिर, जहां बूंदों से होती है बारिश की सटीक भविष्यवाणी,जानें क्या है राज
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित एक प्राचीन मंदिर इन दिनों बारिश की सटीक भविष्यवाणी को लेकर सुर्खियों में है। कानपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर घाटमपुर तहसील के बेहटा बुजुर्ग गांव में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर, जिसे स्थानीय लोग “मानसून मंदिर” के नाम से जानते हैं, मानसून के आगमन से पहले बूंदों के माध्यम से बारिश की सटीक जानकारी देने के लिए प्रसिद्ध है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें