Advertisment

UP Aaj ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 12 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट

UP Aaj ka Mausam: उत्तर प्रदेश में 12 जुलाई 2025 से मानसून ने जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है, जिससे अलर्ट जारी किया गया है।

author-image
Shaurya Verma
UP Aaj ka Mausam heavy rainfall alert 12 districts kanpur jhansi banda zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी के कई जिलों में 12 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट
  • 13 से 17 जुलाई तक बारिश और बिजली गिरने के आसार
  • बारिश से राहत, लेकिन उमस और जलभराव बनी चिंता
Advertisment

UP Weather Today 12 July 2025: उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। 12 जुलाई 2025 को मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert in UP) का पूर्वानुमान जताया है। एक ओर जहां बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर उमस की परेशानी अब भी जारी है।

यूपी में मानसून सक्रिय 

पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना जरूर हुआ है, लेकिन उमस ने लोगों को अब भी परेशान कर रखा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी, खासकर 12 जुलाई को।

12 जुलाई को कहां-कहां होगी भारी बारिश? 

publive-image

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। खासकर निम्नलिखित जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है:

Advertisment

बांदा

चित्रकूट

फतेहपुर

सोनभद्र

कानपुर नगर

कानपुर देहात

इसके अलावा जिन जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं, वे हैं:

जालौन

हमीरपुर

महोबा

झांसी

ललितपुर और आसपास के क्षेत्र

पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की स्थिति 

UP Aaj ka Mausam heavy rainfall alert 12 districts kanpur jhansi banda zxc (1)

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में लगातार बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ जगहों पर बिजली गिरने और तेज आंधी की चेतावनी भी दी गई है।

बारिश से राहत भी और चिंता भी

बारिश की वजह से तापनाम में गिरावट दर्ज की दर्ज की गई है। साथ ही नमी से उमस भी बढ़ गई है जिससे लोगों को पसीना और चिपचिपाहट झेलनी पड़ रही है। वहीं किसानों के लिए यह बारिश राहत लेकर आई है, क्योंकि इससे खरीफ फसलों की बुआई में तेजी आने की उम्मीद है। लेकिन भारी बारिश से जलभराव और ट्रैफिक में परेशानी की भी संभावना बनी हुई है। 

बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार

इसके साथ ही हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार है। मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार है। आने वाली 13 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक प्रदेश में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 

Advertisment

Kanpur Monsoon Temple:कानपुर का चमत्कारी मानसून मंदिर, जहां बूंदों से होती है बारिश की सटीक भविष्यवाणी,जानें क्या है राज

UP Kanpur Monsoon Mandir Lord Jagannath Mandir Behta Bujurg monsoon prediction zxc

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित एक प्राचीन मंदिर इन दिनों बारिश की सटीक भविष्यवाणी को लेकर सुर्खियों में है। कानपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर घाटमपुर तहसील के बेहटा बुजुर्ग गांव में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर, जिसे स्थानीय लोग “मानसून मंदिर” के नाम से जानते हैं, मानसून के आगमन से पहले बूंदों के माध्यम से बारिश की सटीक जानकारी देने के लिए प्रसिद्ध है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Weather forecast up weather todays weather आज का मौसम monsoon in up UP Weather update lucknow weather up ka mausam up weather alert rain in lucknow weather of up heat in up westerly winds in the state heat in lucknow heat record in lucknow darkness prevails in lucknow during the day Uttar Pradesh Weather News उत्तर प्रदेश मौसम समाचार UP Monsoon UP Monsoon update UP mein aaj ka masuam UPmein baarish Kanpur Weather Prayagraj Weather UP mein Aaj kaisa weather rahega UP ke kin ilaako mein bhaari bharish hogi यूपी बारिश अपडेट UP rain update UP Weather Update 12 July UP Weather Today 12 July 2025:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें