UP Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों के लिए हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है।
अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक, 7 और 8 जून को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और सूरज की तेज किरणों के कारण गर्मी से राहत मिलना मुश्किल होगा। इस दौरान कई जिलों में तापमान 42°C के आसपास रिकॉर्ड किया जाएगा, जबकि 9 जून को हीट वेव को लेकर 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीएचयू वैज्ञानिक की चेतावनी
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, आने वाले 3 से 4 दिनों में प्रदेश में गर्म पछुआ हवाएं चलेंगी, जिससे अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आएगा। हालांकि राहत की खबर यह है कि 10 जून के बाद एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे बारिश के आसार बनेंगे और तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है।
गाजीपुर में बारिश, बांदा सबसे गर्म
जहां एक ओर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी जारी है, वहीं गाजीपुर में शुक्रवार को हल्की बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा लखीमपुर खीरी और कानपुर में भी बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी देखी गई। दूसरी ओर, बांदा में सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड हुआ जो कि 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वाराणसी, प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी और आगरा जैसे शहरों में भी लू जैसे हालात बने हुए हैं।
स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सुझाव
- दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक बाहर निकलने से बचें
- हल्के और ढीले कपड़े पहनें
- पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थ लेते रहें
- बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों का विशेष ध्यान रखें