/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-aaj-ka-mausam-60-districts-Heavy-Rainfall-Alert-2025-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- यूपी में भारी बारिश, 60 जिलों में वज्रपात का खतरा
- बुंदेलखंड-तराई में रिकॉर्ड बारिश दर्ज
- 16 जुलाई को दक्षिणी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी
UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी से मध्यम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार 15 जुलाई से अगले तीन-चार दिनों तक तराई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, वहीं 16 जुलाई को दक्षिणी और विंध्य क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
बुंदेलखंड और तराई में झमाझम बारिश का रिकॉर्ड
रविवार को ललितपुर में 163 मिमी, बाराबंकी में 140 मिमी, कानपुर में 117.2 मिमी, बांदा में 110 मिमी, औरैया में 103 मिमी, और प्रतापगढ़ में 94 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वाराणसी, बरेली, सहारनपुर, पीलीभीत जैसे शहरों में भी अच्छी बारिश दर्ज हुई है।
60 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-aaj-ka-mausam-60-districts-Heavy-Rainfall-Alert-2025-zxc-1.webp)
गरज, चमक और बिजली गिरने की संभावना वाले जिलों में बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, कानपुर नगर, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, मथुरा, आगरा, झांसी, ललितपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद समेत कुल 60 से अधिक जिले शामिल हैं।
मंगलवार से विंध्य और दक्षिणी यूपी में भारी बारिश के संकेत
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (Regional Meteorological Center) के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 16 जुलाई तक तराई से शुरू होकर विंध्य और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में लगातार मानसूनी बारिश (Monsoon Rain) की संभावना है। वहीं, बाकी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।
गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।
मौसम विभाग की चेतावनी और सुझाव
खुले में न जाएं, बिजली गिरने से बचाव करें।
ग्रामीण और नदी किनारे बसे क्षेत्रों में सतर्कता रखें।
किसान खेतों में काम करते समय मौसम अपडेट जरूर चेक करें।
यात्रा से पहले मौसम की स्थिति जानना आवश्यक है।
Allahabad HC on Abortion 2025: इलाहाबाद हाई कोर्ट- नाबालिग रेप पीड़िता को अबॉर्शन का अधिकार… सरकार उठाएगी सभी खर्च
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/allahabad-high-court-abortion-2025-minor-rape-victim-kaushambi-court-decision-zxc-750x472.webp)
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की एक नाबालिग रेप पीड़िता को गर्भपात (अबॉर्शन) की अनुमति मिल गई है। यह फैसला इलाहाबाद हाई कोर्ट की डबल बेंच ने सुनाया, जिसे मानवीयता और मौलिक अधिकारों को सर्वोपरि मानते हुए ऐतिहासिक निर्णय माना जा रहा है। कोर्ट ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि पीड़िता के अबॉर्शन से जुड़े सभी खर्च – इलाज, यात्रा और आवास – राज्य सरकार वहन करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें