Advertisment

UP IAS IPS Transfer: UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 IPS तो 8 IAS हुए इधर से उधर,शिरडकर बने पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन

UP IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात 8 IAS और 5 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।

author-image
anurag dubey
UP IAS IPS Transfer: UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 IPS तो 8 IAS हुए इधर से उधर,शिरडकर बने पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन

रिपोर्ट-आलोक राय- लखनऊ

हाइलाइट्स 

  • देर रात 8 IAS और 5 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए
  • शिरडकर को मिला पुलिस भर्ती बोर्ड का जिम्मा
  • सुजीत पांडेय को लखनऊ जोन की कमान
Advertisment

UP  IAS IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात 8 IAS और 5 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें लखनऊ, सहारनपुर, पीएसी और डीजीपी मुख्यालय जैसे अहम पदों पर बदलाव किए गए हैं। पुलिस प्रशासनिक महकमे में इस फेरबदल को बड़ा माना जा रहा है।

शिरडकर को मिला पुलिस भर्ती बोर्ड का जिम्मा

लखनऊ जोन के एडीजी रहे एसबी शिरडकर को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। हाल ही में उन्हें डीजी रैंक में प्रमोट किया गया था। अब तक यह जिम्मेदारी डीजीपी राजीव कृष्ण संभाल रहे थे।

publive-image

 8 आईएएस अफसरों का तबादला

  • IAS आलोक कुमार 3rd प्रमुख सचिव नियोजन तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं नोडल अधिकारी वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के साथ-साथ प्रमुख सचिव पुनर्गठन समन्वय भाषा राष्ट्रीय एकीकरण तथा सामान्य प्रशासन उत्तर प्रदेश शासन निदेशक हिंदी संस्थान का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
  • IAS अनामिका सिंह सीईओ उत्तर प्रदेश क्लीन और मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी और सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन बनाई गई है।
  • IAS भवानी सिंह खगारौत को विशेष सचिव राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन बनाया गया।
  • IAS सानिया छाबरा एमडी उत्तर प्रदेश राज पर्यटन विकास निगम को सीडीओ हरदोई बनाया गया है।
  • IAS ईशा प्रिया विशेष सचिव पर्यटन विभाग निदेशक पर्यटन उत्तर प्रदेश को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम का अतिरिक्त कर दिया गया है।
  • IAS योगेश कुमार विशेष सचिव गृह को प्रभारी आयुक्त एवं निबंधन सरकारी समिति उत्तर प्रदेश बनाया गया है।
    IAS राकेश कुमार सिंह सचिव मुख्यमंत्री को CEO यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाया गया। IAS राकेश कुमार सिंह CEO Noida इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बनाए गए।
Advertisment

publive-image

सुजीत पांडेय को लखनऊ जोन की कमान

पीएसी के एडीजी पद पर तैनात सुजीत पांडेय को लखनऊ जोन का नया एडीजी बनाया गया है। वे पहले लखनऊ पुलिस कमिश्नर और लखनऊ रेंज के आईजी रह चुके हैं। राजधानी के कानून-व्यवस्था की बेहतर समझ रखने के चलते उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

publive-image

आरके स्वर्णकार की वापसी, अब पीएसी के एडीजी

आरके स्वर्णकार, जिन्हें कुछ समय पहले कानपुर कमिश्नरेट से हटाकर पीटीसी सीतापुर भेजा गया था, उनकी पीएसी एडीजी पद पर वापसी हुई है। इसी के साथ सीआईडी में एसपी पद पर तैनात रहे आशीष तिवारी को सहारनपुर का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। सहारनपुर के मौजूदा एसएसपी रोहित सजवान को प्रतिनियुक्ति पर भेजने से पहले डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है।

Lucknow news Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi ias transfer in uttar pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें