Advertisment

UP 69000 शिक्षक भर्ती: इलाहाबाद हाईकोर्ट का सरकार को बड़ा झटका, दिए ये आदेश

UP 69000 शिक्षक भर्ती: इलाहाबाद हाईकोर्ट का सरकार को बड़ा झटका, दिए ये आदेश UP 69000 teacher recruitment: Allahabad High Court gave a big blow to the government, this order sm

author-image
Bansal News
UP 69000 शिक्षक भर्ती: इलाहाबाद हाईकोर्ट का सरकार को बड़ा झटका, दिए ये आदेश

UP 69000 शिक्षक भर्ती: उत्तर प्रदेश सरकार को 69000 टीचर भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनते हुए सरकार को बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट की लखनऊ ने बेंच ने सरकार को जून 2020 की सूची पर फिर से विचार करने का आदेश दिया है । मामले की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने सोमवार को कहा कि अधिकारियों ने सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा (ATRI)-2019 में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कोटा तय करने में कई अवैध काम किए हैं। इलाहाबाद उच्च न्यायालय सरकार के काम में कई कमियां लगी इस वजह से ये फैसला लिया है , कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह अंतिम सूची की समीक्षा अगले तीन महीने के भीतर उचित तरीके से आरक्षण तय किया जाए।

Advertisment

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 5 जनवरी, 2022 को जारी 68,000 शिक्षकों की चयन सूची को भी निरस्त कर दिया है।पीठ ने कहा, "आरक्षण की सीमा किसी भी परिस्थिति में कुल सीटों के 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए।" न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की पीठ का यह फैसला 117 रिट याचिकाओं की सुनवाई के दौरान लिया है।

education news UP Government up latest news 69000 teacher recruitment 69000 teacher recruitment news 69000 शिक्षक भर्ती high court lucknow bench high court order to up government UP 69000 teacher recruitment हाईकोर्ट लखनऊ बेंच
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें