Advertisment

69000 Teacher Bharti:UP शिक्षक भर्ती आरक्षण मामले की सुनवाई 28 अक्तूबर को,शिक्षामित्रों को मिलेगा समर कैंप का पारिश्रमिक

69000 Teacher Recruitment: उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती और शिक्षामित्र समर कैंप पारिश्रमिक दो अहम मुद्दे बने हुए हैं। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण मामले की अगली सुनवाई 28 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी।

author-image
Shaurya Verma
up-69000-shikshak-bharti-2025-arakshan-sunwai-28-oct-summer-camp-parishramik hindi news zxc (1)

हाइलाइट्स

  • यूपी 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण मामले की सुनवाई 28 अक्तूबर
  • शिक्षामित्रों को समर कैंप 2025 का पारिश्रमिक जल्द मिलेगा
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को लेकर उम्मीद
Advertisment

69000 Teacher Recruitment:   उत्तर प्रदेश (UP) में 69000 शिक्षक भर्ती और शिक्षामित्रों का समर कैंप पारिश्रमिक दो अहम मुद्दों के रूप में चर्चा में हैं। राज्य के शिक्षकों और अभ्यर्थियों के लिए ये खबरें विशेष महत्व रखती हैं।

69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण मामले की सुप्रीम कोर्ट सुनवाई

उत्तर प्रदेश की 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण विवाद अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। इस मामले में अगली सुनवाई 28 अक्तूबर 2025 को होने वाली है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों में इस सुनवाई को लेकर उम्मीद की लहर है।

उम्मीदवारों का कहना है कि यदि 28 अक्तूबर को भी प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष नहीं रखती है, तो वे लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।

Advertisment

उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि यह भर्ती प्रक्रिया 2018 से चल रही है, लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिला। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार ने यदि इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई, तो उनका आंदोलन और व्यापक होगा।

मुख्य बिंदु – 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण मामला:

बिंदुजानकारी
भर्ती संख्या69,000 शिक्षक
विवादआरक्षण को लेकर
अगली सुनवाई28 अक्तूबर 2025
प्रभावित वर्गआरक्षित वर्ग के उम्मीदवार
आंदोलन की संभावनायदि सरकार पक्ष न रखे तो लखनऊ में धरना

शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को मिलेगा समर कैंप का पारिश्रमिक

प्रदेश के परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों में इस साल पहली बार गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप का आयोजन किया गया था। इन समर कैंप के संचालन की जिम्मेदारी शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को दी गई थी।

Advertisment

हालांकि, लगभग तीन महीने बीत जाने के बाद भी इन शिक्षकों को उनका मानदेय/पारिश्रमिक नहीं मिला था। इसे लेकर विभिन्न शिक्षक संगठनों ने लगातार मांग उठाई।

बेसिक शिक्षा विभाग ने अब समर कैंप का बजट स्वीकृत कर दिया है और जल्द ही पारिश्रमिक जिलों को वितरित कर दिया जाएगा।

मुख्य बिंदु – शिक्षामित्र समर कैंप पारिश्रमिक:

बिंदुजानकारी
कार्यक्रमसमर कैंप 2025
जिम्मेदारशिक्षामित्र और अनुदेशक
पारिश्रमिक स्थितिजल्द जारी किया जाएगा
विभागबेसिक शिक्षा विभाग, यूपी
कारण देरीबजट स्वीकृति का इंतजार
Advertisment

एक नजर में 

उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती और शिक्षामित्र समर कैंप पारिश्रमिक दोनों ही मुद्दे राज्य के शिक्षकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। एक ओर सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण मामले की सुनवाई से अभ्यर्थियों की उम्मीदें जुड़ी हैं, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को उनके समर कैंप का पारिश्रमिक मिलने से राहत मिलेगी।

Azam Khan Bail: इलाहाबाद HC से जमानत मिलने के बाद 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहा होंगे आजम खान 

azam-khan-bail-Allahabad-high-court-release-sitapur-2025 hindi news zxc

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार कब्जा मामले (Quality Bar Case) में कोर्ट ने उनकी जमानत (Bail Granted) मंजूर कर दी है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

69000 teacher recruitment UP Teacher News UP Teacher Recruitment 2025: Shiksha Mitra Summer Camp UP Teacher Reservation Case Summer Camp Remuneration UP teachers recruitment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें