UP 60244 Selected Constable: देश के गृहमंत्री अमित शाह रविवार 15 जून को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने यहां डिफेंस एक्सपो मैदान में नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। नवचयनित 60244 सिपाहियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
किसी भी को खर्चा नहीं देना पड़ा
प्रदेश के कुल 60244 चयनित सिपाहियों को आज जॉइनिंग लेटर मिले हैं, लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में आयोजित समारोह में गृहमंत्री और सीएम ने 50 नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिए हैं और अन्य को समारोह स्थल पर लेटर दिया गया। इस दौरान सिपाहियों को चयनित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सिपाहियों का चयन सिर्फ योग्यता के आधार पर हुआ है। किसी को किसी तरह का खर्चा पानी या फिर पर्ची नहीं लगानी पड़ी है, न पर्ची न खर्ची, न जाति, न सिफारिश सिर्फ योग्यता के आधार पर युवाओं का चयन हुआ है।
उत्तर प्रदेश दंगा प्रदेश के ना से था विख्यात
उन्होंने आगे कहा कि मुझे वो दौर याद आता है जब इसी उत्तर प्रदेश में आए दिन उपद्रव होते थे, दंगे होते थे, कहीं कोई किसी व्यक्ति से पूछता की भाई आप किस प्रदेश के हो तो उत्तर प्रदेश का नाम सुनकर लोग घबरा जाते थे और उससे दूरी बना लेते थे पर जब से प्रदेश में भारतीय जनता ने प्रदेश में सरकार आई और तब से प्रदेश सतत विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। ये केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कारण हुआ है। अब प्रदेश में किसी प्रकार का कोई दंगा नहीं होता है प्रदेश सतत विकास राह पकड़ी है।
प्रशिक्षण के दौरान जितना अधिक पसीना बहाया जाएगा, ड्यूटी पर उतना ही कम खून बहाना पड़ेगा- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रशिक्षण के दौरान जितना अधिक पसीना बहाया जाएगा, ड्यूटी पर उतना ही कम खून बहाना पड़ेगा।” यह बात उन्होंने भर्ती और नियुक्ति कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के 11 वर्षों के सुशासन, सेवा और गरीब कल्याण के एक नए युग का गवाह बन रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के युवाओं को 8.5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां देकर एक मिसाल पेश की है कि परीक्षाओं में निष्पक्षता और पारदर्शिता क्या होती है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज शासन में हिस्सेदारी का लाभ गरीब, वंचित समेत सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है, इसलिए चुनौतियां भी अधिक थीं। लेकिन, हमने बिना रुके, बिना झुके और बिना डिगे काम किया और परिणाम भी दिखाया।
UP Power Cut: यूपी में बिजली कटौती से हाहाकार, 20 हजार घरों में संकट, सिंतबर में होगी बिजली दरों में बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश इस वक्त भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। मौसम विभाग ने 17 जून के बाद प्रदेश के पूरब और पश्चिमी हिस्से में बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के कर्क रेखा पर स्थित शहर सबसे ज्यादा गर्मी की मार से तबाह हैं। इसी के साथ प्रदेश में बिजली की कटौती भी चरम पर है और सरकार सितंबर माह से पूरे प्रदेश में 30 प्रतिशत बिजली दरों बढ़ोतरी करने जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें