हाइलाइट्स
- यूपी में 5352 नियमित विशेष शिक्षकों की नियुक्ति
- 80 हजार दिव्यांग बच्चों को शिक्षा का लाभ मिलेगा
- संविदा की जगह अब नियमित शिक्षक होंगे नियुक्त
Regular Special Teachers in UP: उत्तर प्रदेश में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में 5352 नियमित विशेष शिक्षकों (Special Teachers) की नियुक्ति का फैसला किया है। इस निर्णय से प्रदेश के लगभग 80 हजार दिव्यांग बच्चों को सीधा लाभ मिलेगा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुआ निर्णय
7 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने रजनीश कुमार पांडेय व अन्य बनाम यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य मामले में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर अहम आदेश दिया था। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में शासन को 9 सितंबर को एफिडेविट भी दाखिल करना है।
पहले माध्यमिक में, अब बेसिक में भी विशेष शिक्षक
इससे पहले कैबिनेट ने 2 सितंबर को माध्यमिक विद्यालयों में 47 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की मंजूरी दी थी। अब उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने 5352 Regular Special Teachers नियुक्त करने का प्रस्ताव पास कर दिया है।
दिव्यांग बच्चों के लिए क्यों जरूरी हैं विशेष शिक्षक?
बेसिक शिक्षा विभाग के मुताबिक, वर्तमान में प्रदेश के विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों में सीखने, बोलने और व्यवहार से जुड़ी विशेष समस्याएँ होती हैं। इन्हें पढ़ाने और मार्गदर्शन देने के लिए प्रशिक्षित विशेष शिक्षकों (Specially Trained Teachers) की आवश्यकता होती है।
अभी संविदा शिक्षक कर रहे हैं पढ़ाई
फिलहाल प्रदेश में 2200 से अधिक संविदा विशेष शिक्षक मानदेय पर कार्यरत हैं। लेकिन अब इन पदों पर नियमित नियुक्ति (Regular Appointment) की जाएगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उच्च स्तर पर प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है और नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
दिव्यांग बच्चों के लिए बड़ा कदम
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाएगा। नियमित विशेष शिक्षक न केवल पढ़ाई को आसान बनाएंगे बल्कि बच्चों की मानसिक और सामाजिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएंगे।
Jio Hotstar Plan: 100 रुपए में Jio Hotstar का मज़ा! जानें Airtel, Jio और Vi के OTT प्लान्स की पूरी डिटेल
आज के डिजिटल युग में लोग Jio Hotstar, Amazon Prime Video और Netflix जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर घर बैठे मूवीज और ऑरिजनल शोज देखना पसंद करते हैं। लेकिन अक्सर लोगों को इन प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन प्लान्स महंगे लगते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें