Advertisment

UP Police SI Promotion 2025: यूपी पुलिस में 48 SI को मिला प्रमोशन, बने इंस्पेक्टर, देखें पूरी लिस्ट

UP Police SI Promotion 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। 48 उपनिरीक्षकों को प्रमोट कर निरीक्षक बनाया गया, जिनमें लखनऊ के दो अधिकारी भी शामिल हैं।

author-image
Shaurya Verma
UP 48 Sub-Inspectors promotion list 2 sub-inspectors become inspectors in lucknow zxc

रिपोर्ट - आलोक राय 

UP Police SI Promotion 2025:  उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में आज एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला जब 48 उपनिरीक्षकों (SI) को प्रमोशन देकर निरीक्षक (Inspector) के पद पर पदोन्नत किया गया। यह आदेश पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की ओर से जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि यह पदोन्नति उपयुक्त चयन वर्ष 2024 के अंतर्गत वरिष्ठता के आधार पर की गई है।

Advertisment

 publive-image

publive-image

लखनऊ से दो उपनिरीक्षक भी हुए प्रमोट

इस सूची में लखनऊ के राजकुमार यादव (UP-112) और प्रदीप सिंह (कमिश्नरेट लखनऊ) का नाम भी शामिल है। दोनों अब निरीक्षक पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

प्रमुख बिंदु (Highlights)

  • कुल 48 उपनिरीक्षकों को निरीक्षक पद पर पदोन्नति मिली।

  • पदोन्नति चयन वर्ष 2024 के आधार पर की गई।

  • पदोन्नति पाने वालों में लखनऊ, मथुरा, बरेली, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, गोरखपुर जैसे जिलों के अधिकारी शामिल।

  • सभी को वर्तमान तैनाती जनपद में ही कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश।

प्रमोशन प्रक्रिया और नियमावली

प्रमोशन की यह प्रक्रिया उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक और निरीक्षक (नागरिक पुलिस) सेवा नियमावली-2015 के प्रावधानों के तहत की गई। चयन प्राधिकृत बोर्ड द्वारा किया गया, जिसे पुलिस महानिदेशक द्वारा अनुमोदित किया गया।

Advertisment

प्रत्येक प्रमोशन प्राप्त अधिकारी को 02 वर्ष का परिवीक्षा काल (probation) पूरा करना होगा। इस अवधि में प्रदर्शन असंतोषजनक रहने पर प्रमोशन निरस्त किया जा सकता है।

 कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

नामतैनाती जिलाजन्म तिथि
राजकुमार यादवयूपी-112 लखनऊ08-07-1973
राजेश कुमारशाहजहांपुर20-07-1977
सुनील कुमार यादवफतेहपुर01-12-1977
गिरधारी सिंहमीरजापुर01-04-1974
संजीव कुमार सिंहकमिश्नरेट लखनऊ01-05-1978
परमात्मा नंद पांडेयअयोध्या31-07-1975
सिद्धार्थ कुमारपीलीभीत05-07-1977

 

Premanand Ji Maharaj: “जब 4 पुरुषों से मिलने की..” अनिरूद्धाचार्य के बाद अब प्रेमानंद महाराज के बिगड़े बोल, वीडियो वायरल

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर घिर गए हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह महिलाओं की पवित्रता पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UPPoliceNews UP Police SI Promotion 2025: UPPolicePromotion2025 UPSItoInspector लखनऊपुलिस यूपीपुलिसन्यूज UP 48 Sub-Inspectors promotion list 2 sub-inspectors become inspectors in lucknow
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें