/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-3-New-Private-Universities-opened-sambhal-fatehpur-barabanki-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- यूपी में खुलेंगे तीन नए निजी विश्वविद्यालय
- राधा गोविंद व बोधिसत्व यूनिवर्सिटी को संचालन मंजूरी
- भदोही में बनेगा प्रदेश का 24वां राज्य विश्वविद्यालय
UP New Private Universities: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में उच्च शिक्षा के दायरे को और विस्तारित करते हुए तीन नए निजी विश्वविद्यालयों (Private Universities in UP) की स्थापना और संचालन को मंजूरी दे दी है। शासन ने बुधवार को इन विश्वविद्यालयों को संचालन प्राधिकारपत्र (Operational Authorization) और आशयपत्र (Letter of Intent) जारी किया।
यह निर्णय उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की अध्यक्षता में लिया गया, जिन्होंने तीनों विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों को दस्तावेज़ सौंपे। सरकार का कहना है कि इससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान और रोजगार के अवसर मिलेंगे।
UP में मिले तीन नए Private Universities
प्रदेश सरकार ने जिन विश्वविद्यालयों को अनुमति दी है, उनमें शामिल हैं —
| विश्वविद्यालय का नाम | स्थान | स्थिति |
|---|---|---|
| राधा गोविंद विश्वविद्यालय | चंदौसी, संभल | संचालन प्राधिकारपत्र जारी |
| बोधिसत्व विश्वविद्यालय | बाराबंकी | संचालन प्राधिकारपत्र जारी |
| ठाकुर युगराज सिंह विश्वविद्यालय | फतेहपुर | आशयपत्र जारी (निर्माण की अनुमति) |
राधा गोविंद विश्वविद्यालय, संभल और बोधिसत्व विश्वविद्यालय, बाराबंकी को अब छात्र प्रवेश की अनुमति मिल गई है और यहां जल्द ही कक्षाएं शुरू होंगी। वहीं, ठाकुर युगराज सिंह विश्वविद्यालय, फतेहपुर के लिए प्रायोजक संस्था एंग्लो संस्कृत कॉलेज को निर्माण हेतु आशयपत्र जारी किया गया है।
संस्था को विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए कम से कम 20 एकड़ भूमि और ₹5 करोड़ रुपये की निधि का प्रावधान करना होगा।
सरकार का लक्ष्य: गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा हर जिले तक
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हर जिले के युवाओं को कौशल आधारित और गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उनके अपने क्षेत्र में ही मिल सके। उन्होंने कहा —“राज्य सरकार उच्च शिक्षा संस्थानों का विस्तार कर रही है ताकि युवाओं को रोजगारोन्मुखी और स्किल-आधारित शिक्षा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सके।”
इस मौके पर प्रमुख सचिव एम.पी. अग्रवाल, सचिव अमृत त्रिपाठी और विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
24वां राज्य विश्वविद्यालय बनेगा काशी नरेश विश्वविद्यालय, भदोही
प्रदेश कैबिनेट ने भदोही (संतकबीरनगर) स्थित काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को काशी नरेश विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। यह उत्तर प्रदेश का 24वां राज्य विश्वविद्यालय (State University in UP) होगा।
मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि ग्रामीण और पिछड़े इलाकों के विद्यार्थियों को अब कम शुल्क में उच्च शिक्षा उनके अपने जिले में ही मिलेगी।
अब तक यूपी में 51 Private Universities की स्थापना
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अब तक 51 निजी विश्वविद्यालय (Private Universities in Uttar Pradesh) स्थापित किए जा चुके हैं। नए विश्वविद्यालयों की मंजूरी से यह संख्या और बढ़ जाएगी, जिससे राज्य में शिक्षा और शोध का नया आयाम जुड़ जाएगा।
Sugarcane Price Hike: योगी सरकार ने बढ़ाया गन्ने का मुल्य,30 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा, अगेती प्रजाति 400, सामान्य को 390
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Tmn1emkh-image-889x559-14.webp)
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने गन्ने के दाम में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। अब अगेती प्रजाति का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य प्रजाति का मूल्य 390 रुपये प्रति क्विंटल होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें