Advertisment

UP 22 PCS officer Promotion: UP में 22 PCS अफ़सरों का आईएएस काडर में प्रमोशन, नियुक्ति विभाग ने जारी किया आदेश

UP 22 PCS officer Promotion: भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नत पाए अफसरों का जल्द बैच अलॉटमेंट होगा और बैच अलॉटमेंट का नोटिफ़िकेशन जारी किया जाएगा।

author-image
anurag dubey
UP 22 PCS officer Promotion: UP में 22 PCS अफ़सरों का आईएएस काडर में प्रमोशन, नियुक्ति विभाग ने जारी किया आदेश

UP 22 PCS officer Promotion: उत्तर प्रदेश के 22 pcs अफसरों का आईएएस काडर में प्रमोशन कर दिया गया है, इसको लेकर उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नत पाए अफसरों का जल्द बैच अलॉटमेंट होगा और बैच अलॉटमेंट का नोटिफ़िकेशन जारी किया जाएगा। 

Advertisment

publive-image

जानकारी के मुताबिक, जिन 22 पीसीएस अधिकारियों को IAS बनाया गया है उनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इस सूची में यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह, सिद्धार्थनगर के सीडीओ बलराम सिंह, यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया और यूपी लोक सेवा आयोग के उप सचिव देवी प्रसाद पाल के साथ सहारनपुर मंडल के अपर आयुक्त भानु प्रताप यादव शामिल हैं।

देखें सूची 

क्रम संख्याअधिकारी का नामपदनामतैनाती स्थान
1श्री भानु प्रताप यादवअपर आयुक्तसहारनपुर मंडल, सहारनपुर
2श्री दयानन्द प्रसादअपर निदेशक (प्रशासन), अपर मेला अधिकारीकृषि निदेशालय, उ.प्र. / कुम्भ मेला, प्रयागराज
3श्री विधान जायसवालपरीक्षा नियंत्रकउ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ
4श्री विनोद कुमार गौड़उप सचिवलोक सेवा आयोग, प्रयागराज
5श्री राजेश कुमार सिंहसचिवविकास प्राधिकरण, गाजियाबाद
6श्री सचिन कुमार सिंहसंयुक्त निदेशकमंडी परिषद, उ.प्र., लखनऊ
7श्री बलराम सिंहमुख्य विकास अधिकारीसिद्धार्थ नगर
8श्री विवेक कुमार श्रीवास्तवउप सचिवलोक सेवा आयोग, प्रयागराज
9श्री शैलेन्द्र कुमार भाटियाविशेष कार्याधिकारीयमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी, गौतमबुद्ध नगर
10श्री बसन्त अग्रवालअपर जिलाधिकारी (वि.रा.)सहरसा
11श्री देवी प्रसाद पालउप सचिवलोक सेवा आयोग, प्रयागराज
12सुश्री वंदिता श्रीवास्तवअपर जिलाधिकारी (वि.रा.)वाराणसी
13श्रीमती अंजू लतासचिवविकास प्राधिकरण, मुरादाबाद
14श्री महेन्द्र गुजार सिंहअपर जिलाधिकारी (वि.रा.)अयोध्या
15श्री जय नाथ यादवसंयुक्त निदेशकदिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, लखनऊ
16श्री विनय कुमार सिंहअपर जिलाधिकारी (प्रशासन)बिजनौर
17श्री गुलाब चन्द्रअपर जिलाधिकारी (प्रशासन)मुरादाबाद
18श्री राजेश कुमारअपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति)गौतमबुद्ध नगर
19श्री राम सुरेश वर्मासदस्यवक्फ न्यायाधिकरण, लखनऊ
20श्री योगेन्द्र कुमारउपनिदेशकमंडी परिषद, उ.प्र., लखनऊ
21श्री रण विजय सिंहअपर जिलाधिकारी (प्रशासन)गाजियाबाद
22श्रीमती नीलमअपर निदेशकचिकित्सा शिक्षा निदेशालय, लखनऊ

Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi Up 22 pcs officer promotion up 22 pcs officers promoted to ias 22 up sdm promotion chart up pcs officers up sdm promotion pcs officer promotion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें