Advertisment

Fake X-Ray Technician in UP: फर्जी नाम से 6 जिलों में की सरकारी नौकरी फिर स्वास्थ्य विभाग को लगाया 4.5 करोड़ का चूना

यूपी X Ray Technician Bharti Case: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ है। "अर्पित सिंह" नाम से एक ही व्यक्ति ने 6 जिलों में फर्जी तरीके से नौकरी करके विभाग को करीब 4.5 करोड़ रुपये का चूना लगाया।

author-image
Shaurya Verma
UP 2016 x ray technician bharti scam Fake X-Ray Technician arpit singh rampur amroha hathras hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • फर्जी नाम से 6 जिलों में नौकरी कर रहा एक्सरे टेक्नीशियन
  • मानव संपदा पोर्टल से खुला एक्सरे भर्ती घोटाला
  • वेतन घोटाले में विभाग को 4.5 करोड़ का नुकसान
Advertisment

यूपी X Ray Technician Bharti Case:  उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग (UP Health Department) में एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती घोटाला (X-Ray Technician Recruitment Scam) लगातार गहराता जा रहा है। ताज़ा खुलासे में पता चला है कि "अर्पित सिंह" नाम का एक ही व्यक्ति छह अलग-अलग जिलों में एक्सरे टेक्नीशियन (X-Ray Technician) के रूप में तैनात था।

इस घोटाले की शुरुआत अमरोहा (Amroha News) से हुई, जहां से फर्जी अर्पित की पहली तैनाती दिखाई गई। इसके बाद वह रामपुर, बदायूं, फर्रुखाबाद, बांदा और बलरामपुर तक नौकरी करता रहा। जांच में सामने आया है कि फर्जी नियुक्तियों के चलते विभाग को लगभग 4.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के जरिए मई 2016 में एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती हुई।

Advertisment

इसमें अर्पित सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह, जन्म 12 जून 1989 का चयन हुआ और उसकी तैनाती हाथरस में दर्ज की गई।

लेकिन मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) से खुलासा हुआ कि इसी नाम, पिता के नाम और जन्मतिथि पर छह अलग-अलग जिलों में लोग नौकरी कर रहे हैं।

खास बात यह कि चार का स्थायी पता भी एक ही है।

अमरोहा से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा

फर्जी नियुक्ति पत्र में हाथरस से संशोधित कर अमरोहा में तैनाती दिखाई गई।

Advertisment

अमरोहा से ट्रांसफर लेकर फर्जी अर्पित सिंह बदायूं चला गया।

वहीं असली अर्पित सिंह आज भी सीएचसी मुरसान, हाथरस में कार्यरत है।

जांच में यह भी पाया गया कि अमरोहा में फर्जी अर्पित ने करीब दो साल तक नौकरी की।

एक नाम पर 6 तैनातियां

नीचे दी गई तालिका बताती है कि कैसे "अर्पित सिंह" नाम का फर्जीवाड़ा 6 जिलों में फैला—

क्रमांकनामपिता का नामजन्मतिथितैनाती जिलास्थिति
1अर्पित सिंहअनिल कुमार सिंह12/06/1989हाथरस (मूल)असली
2अर्पित सिंहअनिल कुमार सिंह12/06/1989अमरोहा (पहली पोस्टिंग)फर्जी
3अर्पित सिंहअनिल कुमार सिंह12/06/1989बदायूंफर्जी
4अर्पित सिंहअनिल कुमार सिंह12/06/1989रामपुरफर्जी
5अर्पित सिंहअनिल कुमार सिंह12/06/1989शामलीफर्जी
6अर्पित सिंहअनिल कुमार सिंह12/06/1989बांदा/बलरामपुर/फर्रुखाबादफर्जी
Advertisment

4.5 करोड़ रुपये का वेतन घोटाला

फर्जी अर्पित सिंह हर महीने ₹69,595 वेतन लेता रहा।

एक साल में एक जिले से ही करीब ₹8,35,140 रुपये का भुगतान हुआ।

9 सालों में केवल एक जिले से ₹75,16,260 रुपये निकाले गए।

6 जिलों का मिलाकर कुल वेतन भुगतान लगभग ₹4.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

रामपुर और अमरोहा में खुलासा

रामपुर के सीएचसी बिलासपुर में नियुक्त अर्पित सिंह पर विभागीय जांच शुरू हो चुकी है।

अमरोहा के सीएमओ डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि जिले में कितने दिन फर्जी अर्पित ने नौकरी की, इसकी जांच की जा रही है।

विभागीय अधिकारियों ने माना कि दस्तावेज़ों की जांच में बड़ी लापरवाही हुई है।

विभागीय कार्रवाई और जांच टीम

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने तीन उप-सीएमओ की टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है।

शासन स्तर पर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने कहा कि कार्रवाई प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

नौकरी मिली कैसे

यह मामला सिर्फ एक फर्जी एक्सरे टेक्नीशियन (Fake X-Ray Technician in UP) का नहीं है, बल्कि पूरे सिस्टम की खामियों का आईना है। अमरोहा से शुरू हुआ यह फर्जीवाड़ा आज रामपुर, बदायूं, बलरामपुर, शामली और बांदा तक फैल चुका है। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर इतने सालों तक करोड़ों रुपये का घोटाला विभाग की नजर से कैसे बचा रहा?

UP Weather Update: यूपी में अगले 4 दिन हल्की बारिश के आसार, पश्चिमी हिस्से में राहत, 10-11 सितंबर को भारी बारिश

UP Weather update next 4 day halki barish lucknow agra east uttar pradesh hindi news zxc

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather) में इस समय मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। कहीं धूप निकल रही है तो कहीं अचानक से बारिश हो रही है। कई जगहों पर एक ही समय धूप और बारिश दोनों का अनुभव किया जा रहा है। मौसम विभाग (IMD UP Weather Alert) के अनुसार अगले चार दिनों तक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन 10 और 11 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यूपी X Ray Technician Bharti Case: Fake X-Ray Technician in UP X-Ray Technician Recruitment Scam UP Fake X-Ray Technician in Uttar Pradesh Arpit Singh Fake Job Case UP Health Department Scam Amroha Fake X-Ray Technician Rampur X-Ray Technician Scam Badaun Fake X-Ray Technician Manav Sampada Portal Fraud UPSSSC X-Ray Technician Recruitment Scam Health Department Recruitment Fraud UP X-Ray Technician Salary Scam UP Fake Appointment Letter Scam UP 4.5 Crore Salary Scam in UP Health Department Multiple Posting Scam UP Health Department UP Paramedical Recruitment Fraud
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें