/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-121-political-parties-deregistered-eci-2025-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
यूपी की 121 राजनीतिक पार्टियां रजिस्टर्ड लिस्ट से बाहर
2019 से नहीं लड़ा कोई चुनाव
भारत निर्वाचन आयोग ने लिस्ट से हटाया
UP 121 Political Parties Deregistered: भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के 121 रजिस्टर्ड राजनीतिक पार्टियों को लिस्ट से बाहर कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि इन पार्टियों ने पिछले 6 सालों से (2019 से अब तक) न तो विधानसभा और न ही लोकसभा चुनाव लड़ा है।
51 जिलों की 121 पार्टियां डी-लिस्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-121-Political-Parties-Deregistered-189x300.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-121-Political-Parties-Deregistered-hindi-news-203x300.webp)
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ये कहा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आयोग ने 19 सितम्बर 2025 को यह आदेश जारी किया। इसके तहत, अब इन दलों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29बी और 29सी, आयकर अधिनियम 1961 तथा चुनाव चिन्ह (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के तहत मिलने वाले लाभ का अधिकार समाप्त हो गया है।
30 दिनों में अपील कर सकती हैं पार्टियां
भारत निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि आदेश से असंतुष्ट कोई भी दल 30 दिनों के भीतर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली में अपील कर सकता है। अपील की समय सीमा आदेश की तारीख से गिनी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: बॉलीवुड फेमस सिंगर की ज़ुबीन की हुई मौत, स्कूबा डाइविंग करते हुए गई जान
51 जिलों के 121 दल लिस्ट से बाहर
लिस्ट से बाहर किए गए दलों की जानकारी जिलेवार उपलब्ध कराई गई है। इसमें उत्तर प्रदेश के 51 जिलों में पंजीकृत पते वाले कुल 121 दल शामिल हैं।
पवन सिंह ने राइज एंड फाल शो को कहा अलविदा, ये बड़ा कारण आया सामने
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-26.webp)
Pawan Singh Rise and Fall Show: भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने रिएलिटी शो राइज एंड फाल (Rise and Fall) शो को अलविदा कह दिया है। रिएलिटी शो राइज एंड फाल ने बिग बॉस से ज्यादा की टीआरपी बटोरी है और उसमें पवन सिंह सबसे बड़ा किरदार थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें