Advertisment

Uorfi Javed Teddies Jacket: अरे ये क्या पहन लिया उर्फी ने बच्चों वाला ड्रेस, देखें यहां

क्या आपने हाल ही में पहनी ड्रेस को देखा है। यहां पर उर्फी ने अपने ड्रेस शायद बच्चों के लिए डिजाइन की है। बता दें कि, अब तक की ड्रेसेज में उर्फी कई एक्सपेरिमेंट कर चुकी है।

author-image
Bansal News
Uorfi Javed Teddies Jacket: अरे ये क्या पहन लिया उर्फी ने बच्चों वाला ड्रेस, देखें यहां

नई दिल्ली,। Uorfi Javed Teddies Jacket: अपने अतरंगी कपड़ों से सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद के फैशन सेंस को तो आप देख चुके है क्या आपने हाल ही में पहनी ड्रेस को देखा है। यहां पर उर्फी ने अपने ड्रेस शायद बच्चों के लिए डिजाइन की है। बता दें कि, अब तक की ड्रेसेज में उर्फी कई एक्सपेरिमेंट कर चुकी है।

Advertisment

उर्फी का नई ड्रेस पहने आया वीडियो सामने 

यहां पर एक्ट्रेस उर्फी जावेद की नई ड्रेस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें पहली बार उनके लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। उर्फी ने इस बार अपने लिए जिस चीज की ड्रेस बनाई है, यकीनन उसे बच्चे काफी पसंद करने वाले हैं। उर्फी ने इस बार छोटे-छोटे क्यूट टेडी बियर से अपने लिए जैकेट तैयार की है, जो वाकई में काफी डिफरेंट लुक दे रहा है। इस जैकेट के साथ उर्फी ने अंदर एक येलो कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है। वहीं, बालों को बन बनाकर उन्होंने स्टाइल दिया है। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।

बिना कपड़ों के सामने आने की कही थी बात

आपको बताते चले कि, बीते दिनों पहले उर्फी जावेद ने एक ऐसी घोषणा की थी जो सुनकर हर कोई सोचने लगे कि, क्या उर्फी ऐसा कर सकती है। उर्फी ने कहा था कि,  "गाइज क्लियर योर कैलेंडर फॉर टूमौरो, आई एम गोइंग टू गेट नेकेड।" इस वीडियो के बाद लोग उनके नए अवतार को लेकर काफी सोच में पड़ गए थे।

Urfi Javed Dragon Dress Urfi Javed Teddies Jacket Urfi Javed Weird Transparent Dress
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें