Advertisment

Uorfi Javed On Ranbir Kapoor: उर्फी के फैशन पर क्या बोल गए रणबीर ! जवाब में एक्ट्रेस ने कहा -भाड़ में जाओ

ड्रेसिंग स्टाइल से फेमस उर्फी का विवादों से भी नाता रहा है ऐसे में इस विवाद में अब एक्टर रणबीर कपूर का नाम भी शामिल हो गया है। जहां पर रणबीर के रिएक्शन पर उर्फी ने एक्टर की औकात बता दी।

author-image
Bansal News
Uorfi Javed On Ranbir Kapoor: उर्फी के फैशन पर क्या बोल गए रणबीर ! जवाब में एक्ट्रेस ने कहा -भाड़ में जाओ

Uorfi Javed On Ranbir Kapoor: अजीबो गरीब फैशन से मशहूर उर्फी जावेद की चर्चा तो होती ही रहती है जहां पर ड्रेसिंग स्टाइल से फेमस उर्फी का विवादों से भी नाता रहा है ऐसे में इस विवाद में अब एक्टर रणबीर कपूर का नाम भी शामिल हो गया है। जहां पर रणबीर के रिएक्शन पर उर्फी ने एक्टर की औकात बता दी।

Advertisment

जानिए क्या बोले थे रणबीर

यहां पर खबरों की मानें तो, करीना कपूर (Kareena Kapoor) के चैट शो What Women Want में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने बताया था कि उन्हें उर्फी जावेद का फैशन सेंस बिल्कुल भी पसंद नहीं है. शो में रणबीर कपूर कहते हैं, 'मैं इस तरह के फैशन का फैन नहीं हूं. मेरा मानना है कि हम आज ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां पर आप खुद को लेकर सजग है तो फिर ठीक है। इसके बाद करीना पूछती हैं गुड टेस्ट या फिर बैड टेस्ट? इसके जवाब में एक्टर कहते हैं, 'बैड टेस्ट'।

उर्फी जावेद ने कही बात

यहां पर इस मामले में एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने इस मामले में बड़ा रिएक्शन दिया है, जिसमें करीना कपूर खान ने कहा कि, , 'मेरे तो होश उड़ गए थे. शुरुआत में मुझे विश्वास नहीं हुआ, मुझे लगा कि ये एक तरह का मजाक है. उन्होंने कुछ बुरा कहा होगा और ये लोग मेरे साथ मजाक कर रहे हैं कि तारीफ की है, लेकिन जब मैं वीडियो देखा तो मुझे अहसास हुआ कि मैंने अपने जीवन में कुछ हासिल किया है. करीना कपूर ने मेरी तारीफ की है'। वही पर रणबीर कपूर को लेकर कहा कि, रणबीर कपूर के बैड टेस्ट कमेंट पर रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे गम था कि रणबीर कपूर ने बैड टेस्ट कहा है, लेकिन जब करीना कपूर ने तारीफ की, तो मैंने सोचा भाड़ में जाए रणबीर कपूर. करीना ने मेरी तारीफ की है अब रणबीर की क्या औकात?'

ranbir kapoor kareena kapoor Uorfi Javed Ranbir Kapoor on Uorfi Javed Uorfi Javed instagram Uorfi Javed outfits uorfi javed pics Urfi Javed on Kareena Kapoor Urfi Javed on Ranbir Kapoor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें