Advertisment

Uorfi Javed New Dress: नमकीन के पैकेट्स से बनी ड्रेस में उर्फी ने ढाया कहर, फैंस को पसंद आएगी क्रिएटिविटी

उर्फी की लेटे स्ट ड्रेस सोशल मीडिया पर वायरल की है जो देखने पर नमकीन के पैकेट की है। हर बार जहां उर्फी को उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए लोग ट्रोल करते हैं

author-image
Bansal News
Uorfi Javed New Dress:  नमकीन के पैकेट्स से बनी ड्रेस में उर्फी ने ढाया कहर, फैंस को पसंद आएगी क्रिएटिविटी

नई दिल्ली Uorfi Javed New Dress अब स्टाइलिश फैशन से चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस जहां पर अपने गाने से चर्चा में रहती है वहीं पर पिज्जा बबल गम से तैयार कर रही है। ऐसे में उर्फी की लेटे स्ट ड्रेस सोशल मीडिया पर वायरल की है जो देखने पर नमकीन के पैकेट की है। हर बार जहां उर्फी को उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए लोग ट्रोल करते हैं, इस बार उल्टा ही देखने को मिला। उर्फी की इस क्रिएटिविटी ने फैंस का दिल जीत लिया है।

Advertisment

 नई ड्रेस का वीडियो किया चारी है

उर्फी जावेद को लेकर एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मस्त लगास पहन लिया! टू यम नमकीन के हर प्रोडक्ट से पूरी तरह से ओबसेस्ड हूं, खासकर आलू भुजिया से। टू यम का नो पाल्म ऑइल ट्राई करें। इसका स्वाद बहुत अच्छा है, और मुझे उम्मीद है कि आप भी इसके फैन बन जाएंगे।'

https://www.instagram.com/p/Ct3jhxeODhS/

फैंस  ने वीडियो पर किया कमेंट

यहां पर फैंस को उर्फी जावेद की क्रिएटिविटी काफी पसंद आई है। एक यूजर ने लिखा, 'अगर आप ऐसे बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट से बनाओगी तो बहुत अच्छा लगेगा।'एक ने लिखा, 'अगर सच कहूं, तो यह वाकई में आप पर अच्छा लग रहा है।' वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करते हुए मेंटल जैसे शब्द का इस्तेमाल किया है।

बता दें कि इसस पहले उर्फी ने बैग से बनी ड्रेस पहनी थी। उसे भी यूजर्स ने काफी पसंद किया था।

Advertisment

Uorfi Javed Urfi Javed aloo bhujia namkeen urfi javed dress urfi javed hot videos urfi javed hotness urfi javed short videos"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें