Advertisment

Uorfi Javed New Dress: महेश भट्ट के कपड़ों से इंस्पायर हुई उर्फी, पहन ली खून के धब्बे लगे टी शर्ट

फैशन क्वीन उर्फी जावेद जहां पर चर्चा में रहती है वहीं पर हर दिन एक से बढ़कर एक ड्रेस में खुद को पेश करती है। ऐसे में हाल ही में उर्फी ने ऐसा ड्रेस पहना जिसे देख यूजर्स ने सेनेटरी पैड्स से कंपेयर कर दिया।

author-image
Bansal News
Uorfi Javed New Dress: महेश भट्ट के कपड़ों से इंस्पायर हुई उर्फी, पहन ली खून के धब्बे लगे टी शर्ट

Uorfi Javed New Dress: अपने अतरंगी कपड़ों से फैशन क्वीन उर्फी जावेद जहां पर चर्चा में रहती है वहीं पर हर दिन एक से बढ़कर एक ड्रेस में खुद को पेश करती है। ऐसे में हाल ही में उर्फी ने ऐसा ड्रेस पहना जिसे देख यूजर्स ने सेनेटरी पैड्स से कंपेयर कर दिया।

Advertisment

महेश भट्ट के लुक को किया कॉपी

यहां पर बताते चलें, फैशन सेंसेबल उर्फी जावेद ने फिल्म मेकर महेश भट्ट के एक लुक को कॉपी किया। बता दें कि, उर्फी से पहले महेश भट्ट भी बिल्कुल इसी शर्ट में नजर आए थे। विक्रम भट्ट और उनकी बेटी कृष्णा भट्ट के साथ इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि महेश भट्ट भी हू-ब-हू इसी टी शर्ट में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि आपको बता दें कि दोनों के ही लुक को फैंस सैनेटरी पैड के साथ कंपेयर कर रहे हैं।

दूसरी हसीनाएं कॉपी करती है लुक

आपको बताते चलें, उर्फी के लुक्स दूसरी हसीनाएं कॉपी करती दिखाई देती है तो कभी कभी उर्फी भी कई सेलेब्स के बोल्ड फैंशन सेंस से इतनी इंस्पायर हो जाती है कि वो भी उन्हें कॉपी कर लेती हैं।अपने फैंस को सरप्राइज देने में पीछे नहीं रहती है और एक से बढ़कर एक शानदार एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

पढ़ें ये खबर भी- 

Uorfi Javed New Dress: नमकीन के पैकेट्स से बनी ड्रेस में उर्फी ने ढाया कहर, फैंस को पसंद आएगी क्रिएटिविटी

Advertisment

Budh Gochar: 28 जून को बुध का गोचर, बुधादित्य योग इन्हें दिलाएगा प्रमोशन, मिलेगा इंक्रीमेंट

Urfi Javed braless Urfi Javed Urfi Javed Bloody Look Urfi Javed in mahesh bhatt t shirt Urfi Javed mahesh bhatt Urfi Javed topless
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें