Advertisment

Uorfi Javed Latest Photos: आ गया उर्फी का नया ड्रेसिंग स्टाइल ! फोटोज शेयर कर कहा- “द बबलगम टॉप

फैशन सेंसेबल उर्फी ने अपनी ड्रेसिंग स्टाइल में कपड़े नहीं इस बार च्विंगम को चुना है जहां पर इससे तैयार टॉप पहनकर सबको हैरान किया है।

author-image
Bansal News
Uorfi Javed Latest Photos: आ गया उर्फी का नया ड्रेसिंग स्टाइल ! फोटोज शेयर कर कहा- “द बबलगम टॉप

Uorfi Javed Latest Photos: अपने ड्रेसिंग स्टाइल से सुर्खियों में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद ( Uorfi Javed ) का नया ड्रेसिंग स्टाइल सामने आया है जिसे देखकर हर कोई कह उठे अब उर्फी बस भी करों । फैशन सेंसेबल उर्फी ने अपनी ड्रेसिंग स्टाइल में कपड़े नहीं इस बार च्विंगम को चुना है जहां पर इससे तैयार टॉप पहनकर सबको हैरान किया है।

Advertisment

च्विंगम से बना पहना टॉप

आपको बताते चले कि, यहां पर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोज शेयर किया है जिसमे जावेद ने च्विंगम से बनी ड्रेस यानि की टॉप पहना है। जिसमें च्विंगम से बना टॉप पहनकर काउच पर कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा फोटो की बात करे तो,  च्विंगम से बने टॉप के साथ उर्फी जावेद ने ग्रे पैंट पहना था. स्लीक हेयर बन और मिनिमल मेकअप के साथ उर्फी ने अपने लुक को पूरा किया था। जिसके कैप्शन में लिखा कि, “द बबलगम टॉप, च्विंगम से बना हुआ है.”

Image

बिग बॉस से आई चर्चा में 

आपको बताते चले कि, यहां पर टीवी एक्ट्रेस अपने बोल्ड लुक्स और बेतरीब कपड़ों के मामले में चर्चा में रहती है तो वहीं पर  ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘बिग बॉस ओटीटी’ जैसे टीवी शोज में उर्फी जावेद चर्चा में आई थी। इसके साथ ही विवादों से भी उर्फी का नाता रहा है।

Uorfi Javed Urfi Javed Uorfi Javed old pics Uorfi Javed video Uorfi Javed viral pics Uorfi Javed viral video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें