Bhopal: पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में जारी बेमौसम बारिश खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार शाम को झमाझम बारिश हुई।
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Weather: 6 मई तक गरज के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी
राजधानी भोपाल की बात करें तो पूरे दिन बादल ने पहरा दे रखा था। शाम होते ही काले घने बादलों ने अपना रूप दिखा दिया। शाम 5.30 बजे से राजधानी में खूब बारिश हुई। भोपाल के अलावा उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रीवा और मुरैना समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है।
दरअसल, पिछले 1 सप्ताह से मध्यप्रदेश में 3 एक्टिव 3 सिस्टम बने हुए है। यही वजह है कि एमपी के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की घटना देखी जा रही है। बताते चले कि स्ट्रॉन्ग सिस्टम होने की वजह से 70Km प्रतिघंटे की स्पीड से हवाएं चल रही है।
यह भी पढ़ें: IPL 2023: जब प्रीति जिंटा ने खिलाड़ियों के लिए बनाए थे 120 आलू पराठे, जानिए पूरा मामला
बता दें कि 5 मई तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है। इस दौरान भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है, जबकि लियर-चंबल संभाग के साथ राजगढ़, खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम, निवाड़ी, बड़वानी, छिंदवाड़ा, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर और मंदसौर में ओलावृष्टि होने की संभावना है।