/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/बारिश-.jpg)
MP Weather Today: पूरे प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदला सा है. कई जगहों पर बारिश-आंधी के साथ ओले भी गिर रहे हैं. पूरा आसमान बादलों से छाया हुए है. इंदौर में सुबह 7 बजे से ही गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है.
आज यानी रविवार के दिन भी दिनभर प्रदेश के कई इलाकों में कहीं बारिश तो कहीं 40 से 50 Km प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान है. यह भी अनुमान जताया गया है कि नर्मदापुरम संभाग समेत 19 जिलों में ओले भी गिर सकते हैं. आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है.
मौसम विभाग ने जारी की एडवायजरी
हाल ही में इसे लेकर मौसम विभाग ने एडवायजरी भी जारी की है. ​​​​​​मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के कारण प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है. प्रदेशभर में 4 मई तक मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला हैं.
बता दें कि आज प्रदेश के कुछ जिले में बारिश के साथ आंधी और ओले गिरने के भी आसार हैं. जानकारी के मुताबिक, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, रीवा और नर्मदापुरम संभाग के अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी. तो वहीं, जबलपुर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ नज़र आएगा.
यह भी पढ़ें: बीच रास्ते में दूल्हे को छोड़ दुल्हन बाइक से हुई फ़रार! सुर्खियों में हैरान कर देने वाला मामला
बारिश के साथ ही इन जिलों में नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल के साथ श्योपुरकलां, मुरैना, गुना, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, खरगोन, रतलाम, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर और बालाघाट में गरज-चमक के साथ तेज रफ्तार से आंधी भी चल सकती है.
कुछ जगहों पर हल्के ओले गिरने का अनुमान भी है. इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और गिरने की भी संभावना बनी हुई है. अगर हम बीते 24 घंटे की बात करें तो करीब 29 जिलों में बारिश हुई. साथ ही बारिश के अलावा 8 जिलों में कई जगह ओले भी गिरे हैं.
ये भी पढ़ें:
Voter ID Card: घर बैठे कैसे बनाएं नया वोटर आईडी कार्ड? मोबाइल से ऐसे करें अप्लाई, जानें पूरी प्रोसेस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें