Advertisment

Unreserved General Train Ticket: खुशखबरी! मिलने लगे जनरल टिकट, मोबाइल से ऐसे करें बुक, जानें रुट्स

Unreserved General Train Ticket: खुशखबरी! मिलने लगे जनरल टिकट, मोबाइल से ऐसे करें बुक, जानें रुट्स unreserved-general-train-ticket-good-news-started-getting-general-tickets-book-like-this-from-mobile-know-routes

author-image
Preeti Dwivedi
Unreserved General Train Ticket: खुशखबरी! मिलने लगे जनरल टिकट, मोबाइल से ऐसे करें बुक, जानें रुट्स

भोपाल। रेल यात्रियों के Unreserved Train Tickets लिए बड़ी खबर है। अब आप एक बार फिर जनरल टिकट यानि अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा कर सकते हैं। जी हां। देश में कम होते कोरोना के केसस और बढ़ते वैक्शीनेशन के चलते यह निर्णय लिया गया है। कोरोना में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इसकी सुविधा कुछ समय पहले बंद कर दी गई थी। जिसके बाद अब एक बार फिर इसके शुरू होने से यात्रियों को सफर करना आसान हो जाएगा। लेकिन इसके साथ ही कोविड के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। अब यात्री अनारक्षित से ट्रेनों के जनरल कोच में सफर कर सकते हैं।

Advertisment

मोबाइल ऐप पर ऐसे कर सकते हैं बुक
अगर आप भी मोबाइल के सहारे टिकट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लंबी लाइन में लगने की जरुरत नहीं। और न ही भीड़ में जाने की जरूरत है। बस मोबाइल एप के ​जरिए इसे आसानी से बु​क किया जा सकता है। इसके लिए आप यूटीएस मोबाइल एप UTS Mobile App का उपयोग कर सकते हैं। यहां हम आपको यूटीएस मोबाइल एप के जरिए मोबाइल से कैसे टिकट बुक करें यह बता रहे हैं। यूटीएस एप का उपयोग करने के लिए इसमें जीपीएस का उपयोग करने की परमिशन देना सबसे जरूरी होता है। जिससे एप आपकी लोकेशन देखकर टिकट बुक करता है।

ऐसे करें बुकिंग

 इस यूटीएस एप को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपयोग किया जा सकता है। यहां नाम, मोबाइल नंबर, रजिस्टर करने के बाद आपको मोबाइल पर एक ओटीपी यानि वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा। जिससे आप अपना आईडी और पासवर्ड बना सकेंगे।

इन रुट्स पर जनरल टिकट से करें सफर - 

  •  अपने आइडी और पासवर्ड के जरिए यूटीएस एप से अनारक्षित टिकट बुक करवाई जा सकती है।
  • इन ट्रेनों में शुरू हो गया अनारक्षित टिकट पर सफर
  • भोपाल में अधारताल इंटरसिटी स्पेशल
  • भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस
  • इटारसी-भोपाल-इटारसी ट्रेन
  • इटारसी प्रयागराज छिवकी स्पेशल
  • भोपाल-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन
  • इन सभी ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर आसानी से सफर किया जा सकता है।
  • जबलपुर रेल मंडल में रीवा इंटरसिटी के जनरल कोच
  • जबलपुर-रीवा शटल में दो कोचों के साथ करीब आधा दर्जन ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर सफर शुरू हो गया है।
  • झांसी मंडल में आने वाले ग्वालियर और उसके आस-पास 15 नवंबर से यात्री ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।
Advertisment
bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today अनारक्षि टिकट के लिए एप अनारक्षित ट्रेन टिकट अनारक्षित रेल टिकट जनरल ट्रेन टिकट यूटीएस एप यूटीएस मोबाइल एप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें