Advertisment

Unnao News: उन्नाव की ज्वैलरी शॉप में सिक्योरिटी गार्ड नहीं, सोने की चैन वाला देसी डॉग करता है पहरेदारी!

author-image
Ujjwal Jain

उन्नाव की एक ज्वैलरी शॉप इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है… वजह कोई महंगी ज्वैलरी नहीं, बल्कि दुकान की रखवाली करने वाला देसी कुत्ता ‘टायसन’ है! टायसन गले में पहनता है एक भारी सोने की चैन, और दिन-रात दुकान की निगरानी करता है। जब भी कोई ग्राहक आता है, वो पहले सूंघकर पहचान करता है — असली सिक्योरिटी गार्ड स्टाइल में! दुकानदार कृपाशंकर जयसवाल ने बताया कि टायसन सिर्फ एक पेट नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा है… और दुकान की सुरक्षा उसी पर भरोसे है। कहते हैं, इंसान धोखा दे सकता है, लेकिन वफादारी के मामले में कुत्ता हमेशा नंबर वन होता है!

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें