उन्नाव। Unnao Road Accident Big Breaking : इस वक्त का बड़ा सड़क हादसा हाल ही में सामने आ रहा है जहां पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लेन पर XUV कार से टकराकर पलट गई। कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है वहीं अन्य तीन घायल हुए है।
जानें क्या हादसा पूरा
यहां पर हादसे की जानकारी देते हुए बताते चलें कि, बाराबंकी के चित्रगुप्त नगर के रहने वाले दिनेश कुमार राजपूत अपने परिवार के साथ आगरा में ताजमहल देखने गए थे। जहां पर लौटते समय औरास थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या-266 के पास उनकी डिजायर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को फांदते हुए दूसरी लेन में जा पहुंची और सामने से आ रही XUV कार से टकरा गई जहां पर बड़ा हादसा हो गया। वहीं पर XUV कार में सवार परिवार बाल-बाल बचे है। हादसे में डिजायर कार में सवार दिनेश कुमार राजपूत (35 वर्ष), उनकी पत्नी अनीता सिंह(32 वर्ष), बेटी गौरी(7 वर्ष), साली प्रीति सिंह (28 वर्ष) और बहराइच निवासी उनकी सास कान्ती सिंह (65 वर्ष) पत्नी माता प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा लक्ष्यवीर (9 वर्ष) व आर्यन(4 वर्ष) और साली प्रिया सिंह गंभीर रूप से घायल हुई है।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में किया भर्ती
यहां पर घटना की जानकारी मिलते ही औरास थाना पुलिस व यूपीसीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया था जहां पर गंभीर होने की स्थिति में सभी घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया है। इसके अलावा अन्य कार एक्सयूवी-500 कार से लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र के बुलाकी अड्डा निवासी एशियन पेंट के डीलर शुभाष अग्रवाल अपनी पत्नी शीला, अग्रवाल बेटी पूजा अग्रवाल व उनके बच्चे आध्या, प्रिशा व बेटा अनमोल को लेकर वृन्दावन दर्शन करने जा रहे थे। हादसे में उनका परिवार सुरक्षित है।