/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Unnao-Rape-Case-Tantrik-Arrest-up.webp)
रिपोर्ट - अनुराज भारती
Unnao Rape Case: उन्नाव में बच्चे पर भूत-प्रेत का साया बातकर पहले तो डर का बनाया माहौल, फिर महिला के साथ दुष्कर्म किया। जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक तांत्रिक ने महिला की आबरू को तार-तार कर दिया। एक महिला तांत्रिक क्रियाओं के चक्कर में पड़ गई थी। उसने पुलिस को अपनी आपबीती बताई।
बेटे की बीमारी से परेशान थी महिला
पुलिस की पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि उसके बेटे की तबीयत अक्सर खराब रहती थी। किसी के बताए अनुसार एक तांत्रिक से उसका संपर्क हुआ। बेटे की बीमारी से परेशान जब अपने पति के साथ अपने 3 महीने के बेटे को उस तांत्रिक को दिखाने गई तो उसने तंत्र क्रियाओं के नाम पर महिला को पूजा में अकेले बैठने को कहा।
तांत्रिक ने किया दुष्कर्म
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब महिला ने उसकी बात मानते हुए तंत्र पूजा शुरू की तो अचानक तांत्रिक हैवान बन गया और उसने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया। पत्नी को लेकर पुलिस के पास पहुंचे पति ने शिकायत की। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी तंत्रिक को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
[caption id="attachment_763401" align="alignnone" width="597"]
पुलिस की हिरासत में आरोपी तांत्रिक[/caption]
दीनाखेड़ा गांव का रहने वाला है तांत्रिक
तांत्रिक दीनाखेड़ा गांव में रहता है। उसका नाम विजय कुमार है। जांच में सामने आया है कि तांत्रिक विजय कुमार पिछले काफी समय से तंत्रमंत्र के नाम पर झाड़-फूंक करने का काम करता था। बेटे की बीमारी से परेशान महिला के साथ तांत्रिक ने दुष्कर्म किया।
ये खबर भी पढ़ें:युजवेंद्र चहल और धनश्री का हुआ तलाक, कोर्ट में बताई अलग होने की वजह
कई तंत्र-मंत्र करने वाले गायब
क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार द्वारा बंसल न्यूज टीम को फोन पर बताया गया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, आवश्यक कार्रवाई की गई है। फिलहाल मामले के उजागर होने के बाद उन्नाव में कई और तंत्र मंत्र करने वाले युवक अपने-अपने ठिकानों से गायब हैं।
प्रयागराज के पहली से 8वीं तक के स्कूलों में 21 से 26 फरवरी तक ऑनलाइन होगी पढ़ाई, सिर्फ टीचर स्कूल आएंगे
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mahakumbh-2025-Prayagraj-school-online-studies-21-to-26-February.webp)
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में पहली से 8वीं तक के सभी स्कूलों में 21 से 26 फरवरी तक ऑनलाइन क्लास लगेंगी। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें