Advertisment

Unnao Gangrape Fire Incident: नाबालिग गैंगरेप पीड़िता के घर आरोपियों ने लगाई आग ! दो मासूम बच्चे झुलसे

उन्नाव से सामने आ रही है जहां पर अपराधियों के हौंसले बुलंद हुए है यहां पर नाबालिग गैंगरेप पीड़िता के घर जेल से छूटे आरोपियों ने आग लगा दी ।

author-image
Bansal News
Unnao Gangrape Fire Incident: नाबालिग गैंगरेप पीड़िता के घर आरोपियों ने लगाई आग ! दो मासूम बच्चे झुलसे

उत्तर प्रदेश। Unnao Gangrape Fire Incident उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद का मामला जहां पर थमा नहीं था वहीं एक और दिल दहलाने वाली खबर उन्नाव से सामने आ रही है जहां पर अपराधियों के हौंसले बुलंद हुए है यहां पर नाबालिग गैंगरेप पीड़िता के घर जेल से छूटे आरोपियों ने आग लगा दी । जिसमें आग लगने के चपेट में पीड़िता के दो मासूम बच्चे झुलस गए। जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

Advertisment

आरोपी सुलह करने का बना रहे थे दबाव

यहां पर यह घटना बीते सोमवार रात 10 बजे की बताई जा रही है जिसमें पीड़िता और उसकी मां ने बताया कि, गैंगरेप करने वाले मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहे थे। विरोध करने पर गाली-गलौज करने लगे और डंडों से पीट दिया। इसके बाद घर में आग लगा दी। 2 मासूम बच्चों को जलाकर मारने की कोशिश की। इधर गैंगरेप पीड़िता की मां ने बताया, 'बेटी की जिंदगी बर्बाद करने वाले जमानत पर बाहर आए हैं। सोमवार शाम को आरोपी अमन व सतीश अपने 2 अन्य साथियों के साथ मेरे घर आए। उनके साथ मेरे देवर और ससुर भी थे। सभी रेप के मामले में समझौता करने का दबाव बनाने लगे। विरोध किया तो हत्या करने की धमकी देने लगे। जहां पर आरोपियों ने मारपीट के बाद आग लगा दी जिसमें बच्चे झुलस गए है।

[video width="480" height="872" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/fb6Fg_JCqK0G8RE_.mp4"][/video]

मामले में पुलिस का बयान 

यहां पर ADM नरेंद्र सिंह ने बच्चों के बेहतर इलाज के आदेश दिए हैं। एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना ने सीओ पुरवा को जांच सौंपी है। ADM नरेंद्र सिंह ने बताया कि अमन और सतीश एक महीने पहले जमानत पर बाहर आए हैं। सीओ पुरवा संतोष सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर नामजद अभियुक्तों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Advertisment

जानें क्या था पहले का मामला

आपको बताते चलें कि, 13 साल की नाबालिग लड़की से 13 फरवरी 2022 को गांव के ही 5 युवकों ने रेप किया था। इसके बाद वह गर्भवती हो गई थी और 7 महीने पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया था। गांव के रहने वाले 3 आरोपियों अमन, अरुण और सतीश को जेल भेजा गया था। वे एक महीने से जमानत पर हैं।

Fire Incident unnao news Unnao Gangrape
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें