Advertisment

Delhi Unlock: दिल्ली में सबकुछ हुआ अनलॉक, कल से पूरी तरह खुलेंगे बाज़ार और मॉल, कुछ गतिविधयां रहेंगी बंद

Delhi Unlock: दिल्ली में सबकुछ हुआ अनलॉक, कल से पूरी तरह खुलेंगे बाज़ार और मॉल, कुछ गतिविधयां रहेंगी बंद, unlocked in Delhi markets and malls will open completely from tomorrow

author-image
Shreya Bhatia
Delhi Unlock: दिल्ली में सबकुछ हुआ अनलॉक, कल से पूरी तरह खुलेंगे बाज़ार और मॉल, कुछ गतिविधयां रहेंगी  बंद

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में चरणबद्ध तरीके से ‘अनलॉक’ प्रक्रिया के तहत 14 जून से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्तरां फिर से खुलेंगे और हर निकाय क्षेत्र में एक साप्ताहिक बाजार को खोलने की अनुमति दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान जैसी कुछ सेवाएं एवं गतिविधियां बंद रहेंगी तथा राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक सभाएं प्रतिबंधित रहेंगी। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लॉकडाउन में और ढील देने का ऐलान किया।। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 संबंधी स्थिति में काफी सुधार हुआ है और संक्रमण के नए मामले कम हुए हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि यदि मामले बढ़ते हैं, तो प्रतिबंध फिर से लागू किए जाएंगे।

Advertisment

दिल्लीवासियों के लिए अहम रियायतें

सरकारी दफ्तर में 100% अधिकारी और बाकी कर्मचारी 50% क्षमता के साथ काम करेंगे।
प्राइवेट ऑफिसेस में 50% कैपेसिटी के साथ सुबह 9 से शाम 5 बजे तक काम करेंगे।
साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जा रही है, लेकिन एक दिन में एक जोन में एक ही साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जाएगी।
शादियां 20 लोगों के साथ घर या कोर्ट में ही हो सकती है। धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी।
मेट्रो और बसें 50% कैपेसिटी के साथ चलेंगी। ऑटो, ई-रिक्शा और टैक्सी में 2 से ज्यादा सवारी नहीं बैठा सकेंगे।

इन पर रहेगी रोक

स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक सभाएं, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, सिनेमा, थियेटर, एंटरटेनमेंट पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, पब्लिक पार्क और गार्डन पूरी तरह बंद रहेंगे।

Advertisment
corona Guidelines CM delhi unlock delhi schools closed Arvind Kejriwal Delhi Lockdown Delhi Lockdown news CM Arvind kejriwal Delhi CM Arvind Kejriwal delhi lockdown unlock delhi top news Delhi Unlock 3.0 delhi unlock news today in hindi delhi unlock update ghazipur mandi hotel restaurant open in delhi Unlock Delhi unlock in delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें