/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/mpppppp.jpg)
भोपाल। मध्यप्रदेश में 1 जुलाई से सब अनलॉक होने जा रहा है। हालांकि इसके लिए सरकार की कुछ शर्तों को मानना पड़ेगा। दरअसल 1जुलाई से प्रदेश में सिनेमाघर, जिम, कोचिंग और धार्मिक स्थलों को अनलॉक करने का फैसला सरकार द्वारा लिया गया है। लेकिन इन सभी स्थानों में प्रवेश के लिए वैक्सीन लगाना अनिवार्य होगा। इन स्थानों में जो लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं उन्हीं को ही प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में पहले से ही जिम में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं सिनेमाघर अभी तक बंद थे जिन्हें एक जुलाई से पूरी तहर से खोला जाएगा। जानकारी के मुताबिक सिनेमा घर में प्रवेश के लिए वैसीनेशन का प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा। सिनेमा घरों में बिना प्रमाण पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कोचिंग संस्थानों को भी किया जाएगा अनलॉक
1 जुलाई से पूरे प्रदेश में कोचिंग संस्थानों को भी अनलॉक करने का फैसला किया जा रहा है। लेकिन इसके लिए कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेना अनिवार्य होगा। बिना कोरोना वैक्सीन लगवाए कोचिंग संस्थानों में भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही जिम में भी वैक्सीन का प्रमाण पत्र दिखाने के बाद एक साथ सभी लोगों को प्रवेश दे दिया जाएगा।
धार्मिक स्थलों में प्रवेश के लिए सर्टफिकेट जरूरी
धार्मिक स्थलों को भी पूरी तरह से 1 जुलाई से खोल दिया जाएगा। लेकिन धार्मिक स्थलों में उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा जिन्होंने कोरोना की दोनों वैक्सीन लगाई हो। वहीं मंदिरों में बिना वैक्सीनेशन सर्टफिकेट के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सीमावती क्षेत्रों में वैक्सीनेशन तेज करने को कहा है। वहीं प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज में भी तेजी लाई जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें